मुंबई इंडियंस टीम. IPL 2023 MI vs SRH Match Score Updates: हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए थे. कैमरन ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. उनके अलावा ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. गेंदबाजी में मार्को जानसेन ने 2 विकेट लिए.
193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली. कप्तान एडेन मार्करम ने 22 रन बनाए. मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके.
193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 178 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच गंवा दिया. मयंक ने 48 रन बनाए. क्लासेन ने 36 और कप्तान मार्करम ने 22 रन बनाए. मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके. अर्जुन तेंदुलकर और ग्रीन को 1-1 विकेट मिला.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 132 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. पीयूष चावला ने हेनरिक क्लासेन को कैच आउट कराया. क्लासेन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाए. इसके बाद रिले मेरेडिथ ने मयंक अग्रवाल को शिकार बनाया. मयंक 41 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए.
हैदराबाद टीम ने 72 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया. स्पिनर पीयूष चावला ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट कराया. अभिषेक 2 रन ही बना सके.
#MumbaiIndians continue to make merry as Cameron Green and Piyush Chawla strike in quick succession. #SRH lose Aiden Markram for 22 and Abhishek Sharma for 1.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Watch the two wickets here 👇👇#TATAIPL pic.twitter.com/EnuLu6AAea
सनराइजर्स हैदराबाद ने 71 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. कैमरन ग्रीन ने कप्तान एडेन मार्करम को कैच आउट कराया. मार्करम ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए. फिलहाल हैदराबाद टीम का स्कोर - 72/3 (9).
193 रनों के टारगेट के जवाब में हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम ने 25 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए. दोनों सफलता तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को मिली. पहले उन्होंने हैरी ब्रूक (9) को कैच आउट कराया. फिर राहुल त्रिपाठी (7) भी कैच आउट हुए.
हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए. अब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 193 रनों का टारगेट है. मैच में मुंबई टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने तूफानी पारी खेली. ग्रीन ने 33 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. उनके अलावा ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. गेंदबाजी में मार्को जानसेन ने 2 विकेट लिए.
मुंबई टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने 33 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने अपनी इस फिफ्टी के दौरान 1 छक्का और 6 चौके जमाए. मुंबई का स्कोर- 172/4 (18).
100 रनों के अंदर मुंबई इंडियंस की हालत खराब हो गई. 95 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए. उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. मार्को जानसेन ने सूर्या का शिकार किया.
मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर दूसरा झटका लगा. मार्को जानसेन ने ईशान किशन को शिकार बनाया. ईशान 31 बॉल पर 38 रन बनाकर कैच आउट हुए.
मुंबई टीम ने 9 ओवर में एक विकेट गंवाकर 69 रन जड़ दिए हैं. ईशान किशन 22 गेंदों पर 25 और कैमरन ग्रीन 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस को 41 रनों पर पहला झटका लगा. सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन की बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए. रोहित ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए.
T Natarajan gets the first breakthrough and the big wicket of Rohit Sharma, who departs after scoring 28 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Live - https://t.co/oWfswiuqls #TATAIPL #SRHvMI #IPL2023 pic.twitter.com/Wqc4gdqUKY
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा (19) और ईशान किशन (8) ने धांसू शुरुआत की. दोनों ने मिलकर शुरुआती तीन ओवर में 28 रन जड़ दिए.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ.
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जा रहा है. हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
#SRH have won the toss and elect to bowl first against #MumbaiIndians
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
Live - https://t.co/oWfswiuqls #TATAIPL #SRHvMI #IPL2023 pic.twitter.com/SNP3foc7Mw
MI kosam waiting 🔥😎 pic.twitter.com/djbReIsQ1U
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 18, 2023
Preps done 💪 We look to keep the winning momentum going 🏏💙#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 #SRHvMI MI TV pic.twitter.com/K6kaZKjDcP
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 18, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक/टी नटराजन (इम्पैक्ट प्लेयर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/अर्जुन तेंदुलकर (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और डुआन जानसेन/जेसन बेहरनडॉर्फ.
मुंबई और हैदराबाद के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई है. दोनों के बीच अब तक 19 मैच हुए, जिसमें मुंबई ने 10 और सनराइजर्स ने 9 मैचों मे जीत हासिल की है. इस तरह जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आईं, तब पलड़ा लगभग बराबर भी रहा है.
मुंबई और सनराइजर्स दोनों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी. इन दोनों टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी. पहले दो मैचों में संघर्ष करने वाली मुंबई की टीम अब संतुलित नजर आ रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा.