IPL 2023 LSG vs RCB Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की है. सोमवार (1 मई) को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हराया. इस जीत के हीरो बेंगलुरु टीम के सभी गेंदबाज और उनकी शानदार फील्डिंग रही है.
बता दें कि मैच जीतने के लिए लखनऊ के सामने 127 रनों का टारगेट था. उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर फील्डिंग के दौरान ही बाहर हो गए थे. वो सबसे आखिर में बैटिंग के लिए आए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ऐसे में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई.
लखनऊ टीम के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को 1-1 सफलता मिली.
लखनऊ की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: काइल मेयर्स - 0(2) रन - (0/1, 0.2 ओवर)
दूसरा विकेट: क्रुणाल पंड्या - 14(11) रन - (19/2, 3.3 ओवर)
तीसरा विकेट: आयुष बदोनी - 4(11) रन - (21/3, 4.1 ओवर)
चौथा विकेट: दीपक हुड्डा - 1(2) रन - (27/4, 5.1 ओवर)
पांचवां विकेट: निकोलस पूरन - 9(7) रन - (38/5, 6.6 ओवर)
छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस - 13(19) रन - (65/6, 10.4 ओवर)
सातंवा विकेट: कृष्णप्पा गौतम - 23(13) रन - (66/7, 11.1 ओवर)
आठवां विकेट: रवि बिश्नोई - 5(10) रन - (77/8, 14.4 ओवर)
नौवां विकेट: नवीन उल हक - 13(13) रन - (103/9, 18.4 ओवर)
Skipper @faf1307 continued his splendid run with the bat by leading from the front as he receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻@RCBTweets clinch an 18-run win in Lucknow 👌🏻👌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/BFMTEXX3eA
डु प्लेसिस के बदौलत बेंगलुरु ये स्कोर बना सकी
मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन ही बनाए. बेंगलुरु के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने ही 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए. जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.
बेंगलुरु की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: विराट कोहली - 31(30) रन - (62/1, 8.6 ओवर)
दूसरा विकेट: अनुज रावत - 9(11) रन - (75/2, 11.4 ओवर)
तीसरा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल - 4(5) रन - (80/3, 12.4 ओवर)
चौथा विकेट: सुयश प्रभुदेसाई - 6(7) रन - (90/4, 14.3 ओवर)
पांचवां विकेट: फाफ डु प्लेसिस - 44(40) रन - (109/5, 16.5 ओवर)
छठा विकेट: महिपाल लोमरोर - 3(4) रन - (114/6, 17.5 ओवर)
सातवां विकेट: दिनेश कार्तिक - 16(11) रन - (117/7, 18.4 ओवर)
आठवां विकेट: कर्ण शर्मा - 2(2) रन - (121/8, 19.2 ओवर)
नौवां विकेट: कर्ण शर्मा - 0(1) रन - (121/9, 19.3 ओवर)
मैच हारकर नंबर-3 पर फिसली लखनऊ की टीम
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम का इस सीजन में बेंगलुरु से यह दूसरा मुकाबला रहा. पहला मैच 10 अप्रैल को हुआ था, जिसमें लखनऊ टीम ने ही 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. ओवरऑल आईपीएल में बेंगलुरु और लखनऊ के बीच 4 मैच हुए हैं.
इन 4 मुकाबलों में बेंगलुरु टीम ने 3 मैच जीते हैं, जबकि एक में लखनऊ को सफलता मिली है. लखनऊ आईपीएल की नई टीम है और यह उसका दूसरी ही सीजन है. फिलहाल, लखनऊ टीम इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर फिसल गई है. उसने अब तक 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं.
दूसरी ओर बेंगलुरु टीम ने अब तक अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं. इस जीत का आरसीबी को फायदा हुआ है. यह टीम पॉइंट्स टेबल में अब एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ टीम: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा और यश ठाकुर.
बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.