दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. 13 मई (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स ने 31 रनों से हरा दिया. पंजाब किंग्स की 12 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में छठे नंबर पर आ गई है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपना आठवां मुकाबला गंवाया है और वह अंतिम स्थान पर है.
मुकाबले में 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय 6.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए थे. उस समय कप्तान वॉर्नर और फिल साल्ट पूरी तरह क्रीज पर जम चुके थे और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से 168 रनों के टारगेट को हासिल करने में सफल रहेगी. लेकिन अगली 26 गेंदों (दो वाइड भी शामिल) में यह मुकाबला पूरी तरह पलट गया. इस दौरान दिल्ली ने केवल 19 रन बनाए और उसके छह विकेट गिरे.
A remarkable bowling performance from @PunjabKingsIPL 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
They clinch a crucial 31-run victory in Delhi ✅
Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/OOpKS8tFV5
हरप्रीत-राहुल ने बरपाया कहर...
सबसे पहले स्पिनर बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट (21) को बोल्ड करके दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया. फिर अगले ओवर में लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने मिचेल मार्श (3) का एक बड़ा विकेट लिया. पारी का नौवां ओवर हरप्रीत बराड़ ने फेंका, जिसमें उन्होंने रिली रोसो (5) और डेविड वॉर्नर के बड़े विकेट्स लिए.
डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौका और एक सिक्स शामिल रहा. इसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर ने अक्षर पटेल (1) का विकेट हासिल किया, वहीं 11वें ओवर की शुरुआती गेंद पर बराड़ ने मनीष पांडे (0) को आउट करके दिल्ली की कमर तोड़ दी.
26 गेंदों की कहानी जिसने पलटा गेम:
6.2 ओवर- विकेट (फिल साल्ट)
6.3 ओवर- 1 रन (मिचेल मार्श)
6.4 ओवर- 1 रन (डेविड वॉर्नर)
6.5 ओवर- 2 रन (मिचेल मार्श)
6.6 ओवर- 0 रन (मिचेल मार्श)
7.1 ओवर- 1 रन (डेविड वॉर्नर)
7.2 ओवर- विकेट (मिचेल मार्श)
7.3 ओवर- वाइड (रिली रोसो)
7.3 ओवर- 0 रन (रिली रोसो)
7.4 ओवर- 0 रन (रिली रोसो)
7.5 ओवर- 4 रन (रिली रोसो)
7.6 ओवर- 1 रन (रिली रोसो)
क्लिक करें- प्रभसिमरन के बाद हरप्रीत ने किया कमाल, पंजाब से हारकर दिल्ली खिताबी रेस से बाहर
8.1 ओवर- वाइड (रिली रोसो)
8.1 ओवर- विकेट (रिली रोसो)
8.2 ओवर- 1 रन (अक्षर पटेल)
8.3 ओवर- 0 रन (डेविड वॉर्नर)
8.4 ओवर- 4 रन (डेविड वॉर्नर)
8.5 ओवर- 0 रन (डेविड वॉर्नर)
8.6 ओवर- विकेट (डेविड वॉर्नर)
9.1 ओवर- विकेट (अक्षर पटेल)
9.2 ओवर- 0 रन (अमन खान)
9.3 ओवर- 0 रन (अमन खान)
9.4 ओवर- 1 रन (अमन खान)
9.5 ओवर- 0 रन (मनीष पांडे)
9.6 ओवर- 1 रन लेग बाय (मनीष पांडे)
10.1 ओवर- विकेट (मनीष पांडे)
छह विकेट गिरने के बद दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई और वह आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की. बराड़ ने चार ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए, वहीं राहुल चाहर ने 16 रन देकर दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. तेज गेंदबाज नाथन एलिस को भी दो सफलताएं हासिल हुईं.

प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा था शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए थे. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही प्रभसिमरन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. प्रभसिमरन ने 22 साल 276 दिन की उम्र में शतक लगाया है. प्रभसिमरन के अलावा पंजाब किंग्स के बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. दिल्ली की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक:
19 साल, 253 दिन- मनीष पांडे (RCB) vs डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
20 साल, 218 दिन- ऋषभ पंत (DC) vs सनराजर्स हैदराबाद, दिल्ली, 2018
20 साल, 289 दिन- देवदत्त पडिक्कल (RCB) vs राजस्थान रॉयल्स, मुंबई, 2021
21 साल, 123 दिन- यशस्वी जायसवाल (RR) vs मुंबई इंडियंस, मुंबई, 2023
22 साल, 151 दिन- संजू सैमसन (DC) vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे, 2017
22 साल, 276 दिन- प्रभासिमरन सिंह (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2023