इंडियन प्रीमियर लीग-2023 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस बीच आखिरी दिनों में टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे.
जैमीसन चोट के कारण 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पाएंगे जिन्हें सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था. मगाला को खेल के छोटे प्रारूप में खेलने का काफी अनुभव है.
आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें
आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये महज चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं. वह सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ से जुड़ेंगे.’’
Sisanda Magala : CSK's Latest Recruit 🦁pic.twitter.com/DD6Jzx7mm5
— Arnav (@CricEyeronic) March 19, 2023
32 साल के सिसांदा का वजन 70 किलो से भी अधिक है, लेकिन भारी-भरकम शरीर होने के बावजूद भी उनका खेल जबरदस्त रहा है. ना सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ी बल्कि निचले क्रम में आकर वह कई बड़े-बड़े शॉट जमाने में भी काम आते हैं. जब से वह सीएसके के साथ जुड़े हैं, उसके बाद से उनकी कुछ पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
Wicket-taker ✅
— DP World Lions (@LionsCricketSA) July 30, 2022
Big hitter ✅
Sisanda Magala is a threat with bat and ball. #LionsCricket #ThePrideOfJozi pic.twitter.com/LfAr8Zdkdn
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला और अजय मंडल.
क्लिक करें: नए वेन्यू, 2 ग्रुप और 18 डबल हेडर, IPL 2023 में क्या होगा खास