scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2022: कोविडकाल के बाद आगाज, देखें कहां-कहां होंगे मैच

IPL 2022: कोविडकाल के बाद आगाज, देखें कहां-कहां होंगे मैच

26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है और पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में है. सभी मैच महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे. हालांकि कोविड नियमों का पालन भी किया जा रहा है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत में मनाए जाने वाला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा त्यौहार है. ये इस साल इसलिए भी खास है क्योंकि लोग स्टेडियम में जाकर मैचों को देख सकेंगे. इस साल मुंबई और पुणे में ही इंडियन प्रीमियर लीग के सारे मैच खेले जाएंगे. हालांकि लोगों को कोविड के ख़तरे से सुरक्षित रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सिर्फ़ 25 फीसदी क्षमता की ही अनुमति दी है. साथ ही खिलाड़ियों को भी बायो बबल में रखा जा रहा है जिससे उन्हें कोविड के ख़तरे से दूर रखा जा सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With the covid-crisis now slowing down, it's good news for Indian cricket fans as the Indian Premier League (IPL) edges closer.The Board of Control for Cricket in India (BCCI) are hoping to see more than 25 per cent fans allowed into stadiums in Maharashtra as per the latest reports.

Advertisement
Advertisement