scorecardresearch
 

IPL 2022: CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का पुराना वीडियो वायरल

IPL का आगाज 26 मार्च से होगा. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. इससे ठीक दो दिन पहले ही चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
MS Dhoni (File Photo)
MS Dhoni (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा
  • धोनी की जगह जडेजा होंगे CSK के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इससे ठीक दो दिन पहले ही चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. यह फैन्स के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा.

धोनी ने अपनी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी. अब जडेजा के कंधों पर चेन्नई टीम का खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी. कप्तानी छोड़ने के बाद से ही धोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बतौर कप्तान धोनी के आखिरी शब्द यही थे

धोनी का यह वीडियो आईपीएल 2021 सीजन के फाइनल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खिताब जीतने के बाद कमेंटेटर्स हर्षा भोगले धोनी से बात कर रहे थे. इसी दौरान हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा था- चेन्नई टीम के लिए आपने इतने सालों से जो बेहतरीन काम किया है, उसके लिए धन्यवाद. आप अपने पीछे एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं. 

हर्षा भोगले की यह बात सुनकर धोनी ने भी तुरंत जवाब दिया. बतौर चेन्नई टीम के कप्तान धोनी के यह आखिरी शब्द भी थे. माही ने हंसते हुए कहा था- 'लेकिन मैंने अभी तक छोड़ा नहीं है'. इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी 2022 सीजन जरूर खेलेंगे, लेकिन कप्तानी छोड़ देंगे, यह किसी को पता नहीं था.

Advertisement

जडेजा को धोनी से ज्यादा कीमत देकर रिटेन किया

चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

जडेजा चेन्नई टीम के तीसरे कप्तान होंगे

33 साल के जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह इस टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही धोनी ही कमान संभाल रहे थे. उन्होंने 213 मैच में कप्तानी करते हुए सीएसके को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे. 

40 साल के धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement