scorecardresearch
 

Who is Ramesh Kumar, IPL Auction 2022: सिर्फ 10 बॉल में फिफ्टी जड़ चुका है ये बल्लेबाज, शाहरुख खान की टीम KKR ने 20 लाख में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक प्लेयर की चर्चा हो रही है, जिसे सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा गया है. ये खिलाड़ी सिर्फ 10 बॉल में फिफ्टी लगा चुकी है.

Advertisement
X
KKR Ramesh Kumar
KKR Ramesh Kumar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने बरसाया पैसा
  • पंजाब के रमेश कुमार को 20 लाख रुपये में खरीदा

Who is Ramesh Kumar, IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे खास बात ये है कि किसी अनजान खिलाड़ी को भी एक दिन में स्टार का तमगा मिल जाता है. दो दिन का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है और अब लोग ऐसे ही नामों की तलाश में हैं, जिन्हें कोई जानता नहीं था लेकिन उनकी किस्मत बदल गई है. ऐसे ही एक खिलाड़ी को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बल्लेबाज रमेश कुमार को खरीदा है, पंजाब का रहने वाला ये बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. लोकल टेनिस टूर्नामेंट में सिर्फ 10 बॉल में ही फिफ्टी जड़ दी थी. जिसका वीडियो यू-ट्यूब पर भी वायरल हुआ था. 

मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन रमेश कुमार का नाम ऑक्शन लिस्ट में आया, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. 23 साल के रमेश कुमार एक खब्बू बल्लेबाज हैं, जो पंजाब के मानसा से आते हैं. खास बात ये है कि वह अपने इलाके में ‘नरेन जलालाबादिया’ के नाम से मशहूर हैं.

ऑक्शन में नाम आने के बाद रमेश कुमार को लोग सर्च कर रहे हैं, तभी यू-ट्यूब पर उनका एक वीडियो भी मिलता है जहां उन्होंने 10 बॉल में ही 50 रन ठोक डाले थे. हालांकि, ये फिफ्टी टेनिस बॉल क्रिकेट में आई थी, लेकिन ये टूर्नामेंट काफी फेमस होते हैं.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स स्कवॉड
रिटेंशन लिस्ट-
आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़)
ऑलराउंडर- पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख)
गेंदबाज- रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी) 


 

Advertisement
Advertisement