scorecardresearch
 

Virat Kohli Golden Duck IPL 2022: विराट कोहली का इस IPL में तीसरा गोल्डन डक, फैन्स बोले- रन मशीन से डक मशीन बन गए

आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने 12 मैच में 216 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 29 से भी नीचे का रहा है. जबकि इस में एक अर्धशतक और तीन गोल्डन डक शामिल हैं...

Advertisement
X
Virat Kohli Memes (Twitter)
Virat Kohli Memes (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में कोहली का बुरा दौर जारी
  • कोहली ने सीजन में गोल्डन डक की हैट्रिक पूरी की

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म है कि पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गोल्डन डक की हैट्रिक पूरी कर ली है. रविवार को तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट होते ही कोहली सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

सोशल मीडिया पर कोहली को फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली रन मशीन से डक मशीन बन रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- जब दूध फैल ही गया है, तो रोने से क्या फायदा!

स्पिनर की बॉल पर कैच आउट हुए कोहली

सुचित ने पहली ही बॉल पर विराट कोहली के रूप में बड़ा शिकार किया. मैच की पहली ही बॉल पर कोहली ने लेग साइड में ड्राइव शॉट खेला, जिसे हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कैच कर लिया. इस तरह कोहली इस सीजन में पहली ही बॉल पर गोल्डन डक के साथ आउट हुए.

Advertisement

हैदराबाद टीम के खिलाफ दूसरी बार गोल्डन डक

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में 12 मैच में 216 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 29 से भी नीचे का रहा है. जबकि इस में एक अर्धशतक और तीन गोल्डन डक शामिल हैं. कोहली इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद टीम और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement