इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना आखिरी मैच हारकर बाहर हो गई है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने कोलकाता को 2 रनों से शिकस्त दी. मैच में अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने अपना भौकाल दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
दरअसल, 211 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम ने 142 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवा दिया था. तब टीम को 26 बॉल पर 69 रनों की जरूरत थी. यहां नए बल्लेबाज के तौर पर रिंकू सिंह आए और उन्होंने इस नामुमकिन से काम को आसान करने की ओर कदम बढ़ा दिए..
रिंकू सिंह ने इस तरह किया पारी का आगाज
16वें ओवर में मैदान में आए रिंकू सिंह ने क्रीज पर आते ही अपना दम दिखाना शुरू किया. उन्होंने मोहसिन खान की बॉल पर चौका, आवेश खान की बॉल पर छक्का जमाकर आगाज किया. जेसन होल्डर की बॉल को भी बाउंड्री के पार भेज दिया. यहां से मैच अपने आखिरी ओवर में पहुंच गया. केकेआर को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी. उस वक्त रिंकू सिंह क्रीज पर थे. ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आखिरी ओवर मार्कस स्टोइनिस को थमाया.
आखिरी ओवर में रिंकू ने जीत के करीब पहुंचाया
आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने पहली बॉल पर चौका जमाया और फिर लगातार 2 छक्के जड़ दिए. चौथी बॉल पर रिंकू ने 2 रन ले लिए. इस तरह कोलकाता को आखिरी 2 बॉल पर सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी. रिंकू सिंह अपने पूरे फॉर्म में थे. यहां तक रिंकू सिंह ने 14 बॉल पर अपने 40 रन जड़ दिए थे और पूरा मैच ही पलटकर रख दिया था. तभी यहां से स्टोइनिस ने वापसी की और 5वीं बॉल को वाइडर की तरफ स्लोअर रखी. इसे लेफ्ट हैंड बैटर रिंकू सिंह ने इस बॉल को ऑफ साइड में हवा में मारा, जिसे इविन लुईस ने एक हाथ से कैच किया.
यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. आखिरी बॉल खेलने के लिए नए बल्लेबाज उमेश यादव क्रीज पर आए. उनके कंधों पर एक बॉल पर तीन रन बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह स्टोइनिस की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए और इस तरह लखनऊ ने हारी बाजी को जीत लिया.
लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हराया
मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बगैर कोई विकेट गंवाए 210 रन बनाए थे. क्विंटन डिकॉक ने 70 बॉल पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान केएल राहुल ने 51 बॉल पर 68 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम 8 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच गंवा दिया.