इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन का चैम्पियन अब बस दो मैच दूर है. टूर्नामेंट में आज क्वालिफायर-2 खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी.
यह क्वालिफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. फाइनल भी इसी मैदान पर 29 मई को होगा. यदि क्वालिफायर-2 में आरसीबी टीम जीतती है, तो इस बार नया चैम्पियन मिलना तय हो जाएगा.
आरसीबी के लिए रजत और दिनेश होंगे की-प्लेयर
विराट कोहली की टीम आरसीबी इस मैच में पॉजिटिविटी के साथ मैदान में उतरेगी. इसकी वजह ये है कि वह पिछले मुकाबले यानी एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को करारी शिकस्त देकर आ रही है. उस मुकाबले में रजत पाटीदार ने शतक जमाया था, जो इस मैच में भी की-प्लेयर साबित हो सकते हैं.
आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक भी शानदार फॉर्म में हैं. दोनों की पारियों के बदौलत आरसीबी ने पिछले मैच में 207 रन का स्कोर बनाया था.
Time to #SpreadTheRed in Ahmedabad now. 😎🔴
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 26, 2022
Less than☝🏻day to go! Excited, 12th Man Army? #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs pic.twitter.com/Zvv6AQL4S8
राजस्थान टीम पिछली हार भुलाकर ये मैच जीतना चाहेगी
वहीं, दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है. उसे क्वालिफायर-1 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने करारी शिकस्त दी थी. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने के कारण राजस्थान टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए यह दूसरा मौका मिल रहा है.
ऐसे में संजू एंड टीम किसी भी हालत में यह मैच जीतकर खिताब जीतने के लिए उतेरगी. राजस्थान इससे पहले एक बार 2008 में खिताब जीत चुकी है. यह आईपीएल का पहला ही सीजन था.
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
बल्लेबाज/विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड:
बल्लेबाज/विकेटकीपर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, रजत पाटिदार,
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली.
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल.