टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री आज (27 मई) 60 साल के हो गए. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले इस क्रिकेटर ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रवि शास्त्री का अपना एक अलग अंदाज है और उनका जलवा अब भी बरकरार है. रवि शास्त्री हाल ही में क्रेड के विज्ञापन में नए अवतार में नजर आए हैं.
ऐड की शुरुआत में शास्त्री शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का फेमस '70 मिनट' वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. इस ऐड में रवि शास्त्री पत्रकारों को ट्रोल करते और पार्टी में महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखे गए हैं. ऐड का सबसे मजेदार मोमेंट तब आता है जब वो एक मेडिकल फार्मेसी में घुसकर अपना ग्लास नीचे रखते हुए '2 कफ सिरप, ऑन द रॉक्स' मांगते हैं. रवि शास्त्री के इस ऐड ने धमाल मचा रखा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीस की भरमार हो चुकी है.
गैब्रियला से लेकर अमृता सिंह तक...
एक ओवर में छह छक्के लगाकर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले रवि शास्त्री के किस्से भी काफी मशहूर हुए थे. रवि शास्त्री टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के दीवाने कहे जाते थे. गैब्रियला ने अपने लुक्स और शानदार खेल से टेनिस की दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. चर्चा यह भी रही कि रवि शास्त्री गैब्रियला से मिलने अर्जेंटीना जा पहुंचे थे. लेकिन, जब उस हसीन टेनिस स्टार से इस क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये रवि शास्त्री कौन है..? उस समय ये अफवाहें उड़ी थीं कि शास्त्री ने गैब्रियला को प्रपोज किया और जिसे उन्होंने इनकार कर दिया.

हालांकि, शास्त्री ने उस मुलाकात का साफ खंडन करते हुए कहा था कि वे किसी और काम से अर्जेंटीना गए थे. रवि शास्त्री का नाम सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीर मैग्जीन कवर पर भी आई. फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने जहां 1990 में रितु सिंह से शादी की, वहीं अमृता सिंह ने खुद से उम्र में छोटे सैफ अली खान से निकाह किया. उधर, शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में शास्त्री पिता बने, बेटी अलेखा का जन्म हुआ.
.
रवि शास्त्री का करियर (1981-1992)
रवि शास्त्री के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1981 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 3830 रन बनाए. टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 151 विकेट दर्ज हैं. रवि शास्त्री ने 150 वनडे इंटरनेशनल में 4 शतक और 18 अर्धशतक के साथ उन्होंने 3108 रन बनाए. वनडे मैचों में शास्त्री ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से 129 विकेट भी निकाले.
कोचिंग करियर
रवि शास्त्री पहली बार 2007 में बतौर मैनेजर भारतीय टीम के साथ जुड़े. उनका पहला दौरा बांग्लादेश का रहा. 2014-16 तक रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे. 2017 में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बना दिया गया. 2018-19 में शास्त्री की देखरेख में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. बाद में 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारत 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की कोच पद से छुट्टी हो गई. रवि शास्त्री फिलहाल आईपीएल 2022 में कमेंट्री के जरिए भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
रवि शास्त्री से जुड़े Facts
* 1981: दिलीप दोशी के चोटिल होने के बाद अचानक भारतीय टीम में शामिल किए गए रवि शास्त्री एक दिन पहले वेलिंग्टन पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस टेस्ट की दोनों पारियों में 3-3 विकेट निकाले. दूसरी पारी में तो उन्होंने चार गेंदों में तीन विकेट चटकाए और ये सभी कैच दिलीप वेंगसरकर ने पकड़े.
* भारतीय टीम ने मार्च 1985 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप कप पर कब्जा किया था. रवि शास्त्री को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' का खिताब दिया गया. उन्होंने उस 'मिनी वर्ल्ड कप' टूर्नामेंट के 5 मैचों में 45.50 की औसत से 182 रन बनाए और 20.75 की औसत से 8 विकेट भी चटकाए थे. इतना ही नहीं उन्हें इनाम में ऑडी भी मिली थी.

* रवि शास्त्री ने दसवें क्रम पर बल्लेबाजी से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. लेकिन दो साल से भी कम समय में ही उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिल गया.
* रवि शास्त्री के नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ा, जो 33 साल तक कायम रहा. शास्त्री ने जनवरी 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक (200*) अपने नाम किया था. उन्होंने महज 113 मिनट में दोहरा शतक पूरा कर यह कारनामा किया. अब यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह के नाम है, जिन्होंने 2017-18 में काबुल रीजन की ओर से खेलते हुए 103 मिनट में दोहरा शतक पूरा किया.