टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कई मसलों पर बात की है. रवि शास्त्री ने बताया है कि कैसे कोचिंग के वक्त उन्होंने खिलाड़ियों के एटिट्यूड को बदलने की कोशिश की. रवि शास्त्री ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा था, जिसमें अगर कोई एक गाली दे तो तुम तीन गाली दो की सलाह भी थी.
अंग्रेज़ी अखबार से बात करते हुए रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मिली सफलता पर चर्चा की. पूर्व कोच ने बताया कि इसमें हमने तय किया कि हमें खेलना कैसे है, ये पूरी तरह आक्रामक होने वाला था. ऐसे बॉलर्स की फौज तैयार करनी थी जो 20 विकेट ले सके. ये पूरी तरह से एटीट्यूड की बात थी,
पूर्व कोच ने बताया कि मैंने कहा था कि अगर कोई एक गाली देता है, तो तीन जवाब में दो. इनमें दो अपनी भाषा में और एक उनकी भाषा में.
रवि शास्त्री से इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच की पॉजिशन की भी बात हुई. उन्होंने मज़ाक में इसका जवाब दिया कि वह सात साल कोच रह चुके हैं, उन्हें मालूम है कि ये हर साल 300 दिन की मेहनत मांगती है.
हालांकि, रवि शास्त्री ने सुझाव दिया कि जो भी इंग्लैंड का कोच बनता है, उसे पूर्व कप्तान जो रूट से बात करनी होगी और साथ में मिलकर आगे की रणनीति तैयार करनी होगी.
आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने 2014 से 2021 तक टीम इंडिया की कोचिंग की है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन टीम बनी और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जाकर सीरीज जीती. हालांकि, इस दौरान भारत कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया.