scorecardresearch
 

IPL 2022: 'यह अच्छा मज़ाक..', क्रुणाल पंड्या के सिर चूमने पर कीरोन पोलार्ड ने तोड़ी चुप्पी

कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के बीच अच्छी दोस्ती है. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी पहले मुंबई ने कीरोन पोलार्ड को तो रिटेन किया था, लेकिन क्रुणाल की छुट्टी कर दी.

Advertisement
X
क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड
क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रुणाल के व्यवहार की हुई थी आलोचना
  • अब पोलार्ड ने इस वाकये पर दिया बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या इस समय काफी सुर्खियों में हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल पंड्या ने कीरोन पोलार्ड का विकेट लेने के बाद अजीब हरकत की थी. क्रुणाल ने छलांग मारते हुए उनका सिर चूम लिया था. क्रुणाल पंड्या के इस व्यवहार की जमकर आलोचना हुई थी और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने इसपर सवाल खड़े किए.

अब इस मामले पर कीरोन पोलार्ड ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. पोलार्ड ने ट्वीट किया. विकेट्स के संग्रह में आपका स्वागत है हार्दिक पंड्या. आप जानते हैं कि मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर कितना गंभीर हूं. अंत में यह 1-1 था. यह अच्छा मजाक था.

क्रुणाल पंड्या की इस हरकत का पोलार्ड ने कोई जवाब नहीं दिया था और वह पवेलियन चल दिए थे. मैच के बाद क्रुणाल ने कहा था, 'मैं बेहद खुश था कि मैंने कीरोन पोलार्ड का विकेट लिया. नहीं तो वह पूरी जिंदगी मेरा दिमाग खाते रहते कि उन्होंने मुझे आउट किया है. अब एक ही मुकाबले में मैंने भी उसे आउट करके हिसाब 1-1 से हिसाब बराबर कर लिया है. अब वह कुछ नहीं कह पाएंगे.'

Advertisement

पोलार्ड-क्रुणाल के बीच अच्छी दोस्ती

उधर गावस्कर ने इस वाकये पर कहा, 'मैं जानता हूं कि वह इसे पसंद नहीं करेंगे. आप कितने भी अच्छे दोस्त हो, लेकिन खेल खत्म होने के बाद ही ये सब होना होना चाहिए. क्या होता अगर पोलार्ड पीछे मुड़कर रिएक्ट करते.'

कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के बीच अच्छी दोस्ती है. क्रुणाल भी पिछले आईपीएल सीजन तक मुंबई इंडियंस का पार्ट थे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामीसे पहले मुंबई ने कीरोन पोलार्ड को तो रिटेन किया था, लेकिन क्रुणाल की छुट्टी कर दी. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था और. 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले क्रुणाल को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई थी.


 

Advertisement
Advertisement