scorecardresearch
 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिया किया क्वालिफाई, अब एक स्पॉट के लिए दिल्ली-आरसीबी में जंग

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. सीएसके के खिलाफ मुकाबले में 11 रन बनाते ही संजू सैमसन की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

Advertisement
X
RR Team (@IPL)
RR Team (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान ने प्लेऑफ के लिया क्वालिफाई
  • गुजरात-लखनऊ पहले ही बना चुके हैं जगह

राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान राजस्थान ने यह उपलब्धि हासिल की. राजस्थान रॉयल्स  से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया था.

सीएसके के खिलाफ 151 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल्स ने पहले ओवर में 11 रन बनाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. 11 रन बनाते ही यह सुनिश्चित हो गया कि राजस्थान का नेट रन रेट (NRR) गणितीय रूप से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से नीचे नहीं जा सकता.

दिल्ली-मुंबई मैच से चौथी टीम का फैसला

गुजरात, लखनऊ और राजस्थान के क्वालिफाई करने के बाद अब प्लेऑफ के लिए एक ही स्थान बचा हुआ है. रोहित शर्मा की टीम यदि शनिवार (21 मई) को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है, तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया, तो आरसीबी का सफर समाप्त हो जाएगा.

राजस्थान को था 151 का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 150 रन बनाए. मोईन ने 57 गेंदों पर 93 रनों का योगदान दिया, जिसमें 13 चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. यह मोईन अली के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी ने 26 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement