इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की जमकर तारीफ की.
दिल्ली के खिलाफ मैच में सिमरजीत और मुकेश ने अपने प्रदर्शन से कप्तान धोनी को अपना मुरीद कर लिया. मैच में दोनों ने 2-2 विकेट झटके. मुकेश ने 3 ओवर में 22 और सिमरजीत ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए.
'चेन्नई टीम का टॉस हारना अच्छा ही रहा'
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह एक परफेक्ट मैच रहा. इतने बड़े मार्जिन से जीतते हैं, तो इससे काफी मदद होती है. बैटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. यदि हम टॉस जीतते, तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, लेकिन टॉस हारना अच्छा ही रहा. बॉल रुककर आ रही थी. यह सिर्फ 13-14 ओवरों तक ही हुआ. सभी ने अपना योगदान दिया. जब बोर्ड पर अच्छे रन लगे हों, तो काफी मदद होती है.'
'सिमरजीत और मुकेश का शानदार काम'
माही ने कहा, 'सबसे जरूरी था कि दिल्ली के बिग हिटर्स पर लगाम लगाई जाए. इसमें सिमरजीत और मुकेश ने शानदार काम किया. दोनों समय के साथ परिपक्व हो गए हैं. उनमें काफी काबिलियत है. वे जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही उनके खेल में निखार आएगा. गेम पढ़ने की समझ आएगी कि कौन सी बॉल आपकी डालनी है और कौन सी नहीं डालनी है. खासकर टी20 क्रिकेट में यह अनुभव काफी मायने रखता है.'
चेन्नई टीम ने दिल्ली को 91 रनों से हराया
मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में चेन्नई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 208 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल पर 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली.
209 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 36 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए. आखिर में दिल्ली टीम सिर्फ 117 रन बनाकर सिमट गई और 91 रनों से मैच गंवा दिया. मिचेल मार्श ने 25 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए. कोई बल्लेबाज 30 रन नहीं बना सका. मैच विनिंग पारी के लिए कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.