scorecardresearch
 

IPL: ऑक्शन की ये गलती ना पड़ जाए भारी! टीमों ने विकेटकीपर्स पर किया सबसे कम खर्च 

IPL Auction 2022: मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा कीमत 15.25 करोड़ रुपए चुकाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को खरीदा है. यदि वह चोटिल होते हैं, तो 5 बार की चैम्पियन मुंबई के पास सिर्फ एक ही विकल्प बच जाएगा...

Advertisement
X
Ishan kishan Wicketkeeper (Twitter)
Ishan kishan Wicketkeeper (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म
  • टीमों ने विकेटकीपर पर कम पैसे खर्च किए

IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरु में हुई इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. सभी 10 टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीद लिया है. हालांकि इस बार लगभग सभी टीमों ने एक कॉमन गलती की है. वह विकेटकीपर्स पर सबसे कम पैसे खर्च करना है.

टूर्नामेंट में यह गलती टीमों को भारी पड़ सकती है. तीन टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में सिर्फ 2-2 विकेटकीपर ही शामिल किए हैं. यह इन तीनों टीमों का भारी पड़ सकता है.

मुंबई के पास ईशान ही ताकतवर विकेटकीपर

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा कीमत 15.25 करोड़ रुपए चुकाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को खरीदा है. यदि वह चोटिल होते हैं, तो 5 बार की चैम्पियन मुंबई के पास सिर्फ एक ही विकल्प बच जाएगा. यह विकल्प 20 साल के आर्यन जुयाल होंगे. जुयाल को घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है. ऐसे में मुंबई को यह गलती भारी पड़ सकती है.

विराट कोहली की टीम के सामने भी मुश्किल

इनके अलावा बाकी 7 टीमों ने अपनी टीम में सिर्फ 3-3 विकेटकीपर्स को ही खरीदा है. इसमें भी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने मुंबई की तरह ही बड़ी समस्या है. उनके पास अनुभवी विकेटकीपर में सिर्फ दिनेश कार्तिक ही हैं, जो पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे. कार्तिक के अलावा अनुज रावत और लवनीत सिसोदिया ही विकल्प हैं. इन दोनों के पास भी अनुभव की कमी है.

Advertisement

जानिए सभी टीमों में शामिल विकेटकीपर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
दिनेश कार्तिक
अनुज रावत
लवनीत सिसोदिया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
शेल्डन जैक्शन
सैम बिलिंग्स
बाबा इंद्रजीत

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह
जॉनी बेयरस्टो
जितेश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी
अंबति रायडू
एन जगदीसन

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ऋषभ पंत
टिम शिफर्ट
केएस भरत

राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन
जोस बटलर
ध्रुव जुरेल

मुंबई इंडियंस (MI)
ईशान किशन
आर्यन जुयाल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
निकोलस पूरन
ग्लेन फिलिप्स
विष्णु विनोद

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
केएल राहुल
क्विंटन डिकॉक

गुजरात टाइटंस (GT)
मैथ्यू वेड
ऋद्धिमान साहा

 

Advertisement
Advertisement