scorecardresearch
 

Lucknow Super Giants: IPL से पहले ही लखनऊ की टीम विवादों में, बिना क्रेडिट के शेयर की फोटो, मांगनी पड़ी माफी

आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने एक तस्वीर को बिना क्रेडिट दिए शेयर कर दिया था.

Advertisement
X
Lucknow Super Giants Team (File)
Lucknow Super Giants Team (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आई विवादों में
  • सोशल मीडिया पर फैन्स ने निकाला गुस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम विवाद में आ गई है. मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर लखनऊ टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों की तस्वीर दिखाई और उन्हें बधाई दी. विवाद इसी पर हुआ, क्योंकि यह तस्वीर एक फैन पेज द्वारा बनाई गई थी जिसे लखनऊ ने बिना क्रेडिट के शेयर कर दिया था.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब तस्वीर को बिना किसी क्रेडिट के शेयर किया, तब फैन्स ने इसपर घोर आपत्ति जताई. साथ ही तस्वीर बनाने वाले अकाउंट Women In Blue- Memories ने भी इसपर आपत्ति जताई और लिखा कि डिजिटल चोर को देखिए, वेरिफाइड अकाउंट है तो कुछ भी करेंगे. हम लोगों की मेहनत को ऐसे ही लेकर खुद का इफेक्ट डालकर अपना बोल देते हैं. 

सिर्फ इस अकाउंट ही नहीं बल्कि अन्य यूजर्स ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स को खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने तस्वीर के लिए क्रेडिट दिया और बाद में माफी भी मांगी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिखा कि मुझको राणाजी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई. पोस्ट तो हमने कर दिया, बस आपकी वाह-वाही रह गई. लखनऊ ने यहां पर प्रेरककर्ता Women In Blue- Memories अकाउंट को बताया. 

Advertisement

गौरतलब है कि डिजिटल की इस दुनिया में क्रेडिट एक काफी अहम चीज़ हो गई है. जहां क्रिएटिव चीज़ों पर क्रेडिट के लिए कानूनी लड़ाई तक छिड़ जाती है. हालांकि, लखनऊ टीम के सोशल मीडिया ने फैन्स के गुस्से के बाद यहां क्रेडिट जरूर दिया लेकिन तबतक फैन्स का गुस्सा फूट चुका था.

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे 7090 करोड़ रुपये में संजीव गोयनका के ग्रुप ने खरीदा था. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे, जिन्हें 17 करोड़ रुपये में साइ किया गया था. लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटन्स के साथ खेलेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement