इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को दो ज़बरदस्त मुकाबले हैं. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आमने-सामने है. कोलकाता अभी प्वाइंट टेबल के टॉप पर है, जबकि दिल्ली की टीम अभी भी टॉप 5 में आने की कोशिश में है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा बदलाव किया है.
ऋषभ पंत की टीम ने एनरिक नॉर्किया को प्लेइंग-11 से बाहर किया है, जबकि खलील अहमद की एंट्री हुई है. एनरिक नॉर्किया का पिछला मैच बेहतर नहीं गया था, ऐसे में इस बार उन्हें बार बैठाया गया जो कि हैरानी वाला फैसला है. े
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसीख सलाम, वरुण चक्रवर्ती