scorecardresearch
 

IPL 2022: रोमांचक मैच के बाद एक्शन, नीतीश राणा पर जुर्माना, बुमराह को फटकार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई टीम ने सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बदौलत 4 विकेट पर 161 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया...

Advertisement
X
Jasprit Bumrah and Nitish Rana (Twitter)
Jasprit Bumrah and Nitish Rana (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में केकेआर ने मुंबई को हराया
  • बुमराह और नीतीश राणा पर लगा जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान लेवल एक के अपराध के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और फटकार लगाई गई. मुंबई इंडियंस के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसी मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाकर छोड़ दिया गया, बुधवार को हुए इस मुकाबले को नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से जीता.

आईपीएल की प्रेस विज्ञप्ति में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि किस नियम का उल्लंघन हुआ. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया,’

बुमराह के मामले में कोई वित्तीय जुर्माना नहीं

बयान में कहा गया, ‘राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है,’ बुमराह के मामले में कोई वित्तीय जुर्माना नहीं लगा और उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई. बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है.’

Advertisement

आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.

मैच में तीन खिलाड़ियों ने लगाई फिफ्टी

पुणे में खेले गए मैच में कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 55 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बदौलत टीम ने 4 विकेट पर 161 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. पैट कमिंस ने 15 बॉल पर नाबाद 56 रन बनाए. जबकि ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 41 बॉल पर नाबाद 50 रन की पारी खेली.

साथ ही कमिंस ने 14 बॉल पर फिफ्टी लगाते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. इससे पहले केएल राहुल ने 14 बॉल पर फिफ्टी जमाई थी, जिनकी बराबरी कमिंस ने कर ली है. 

 

Advertisement
Advertisement