इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लुभावनी एवं लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. इस लीग में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है. 2008 में हुई शुरुआत के बाद इस क्रिकेट लीग के कुल 14 सीजन खेले जा चुके हैं. लोकप्रियता के अलावा कमाई के मामले में आईपीएल अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही है.
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल 7% बढ़ी है. कोरोना महामारी की वजह से इस लीग के पिछले दो सीजन के मुकाबले यूएई में खेले गए, इसके बावजूद की ब्रांड वैल्यू 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. आईपीएल के 15वें सीजन में दो और नई फ्रेंचाइजी को जोड़ा गया है जिस वजह से सभी की निगाहें आईपीएल और टीम फ्रेंचाइजी की रैंकिंग पर है.
मुंबई की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा
महामारी के बावजूद मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 13% बढ़ी है, साथ ही आईपीएल 2021 की रैंकिंग में मुंबई इंडियंस का फ्रेंचाइजी ब्रांड पहले स्थान पर है. वही दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है, जिसके ब्रांड में 27% तेजी देखने को मिली है. इसके बाद तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है, जिसकी ब्रांड वैल्यू में 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
लीडिंग ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 7% की बढ़ोतरी हुई है. इस की ब्रांड वैल्यू 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई है. लीडिंग ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस हर साल 5,000 सबसे बड़े ब्रांडों का परीक्षण करते हुए 100 रिपोर्ट्स प्रकाशित करता है. यह अलग-अलग क्षेत्रों और देशों में ब्रांडों की रैंकिंग करता है. आईपीएल और इसमें भाग लेने वाली फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू का विश्लेषण भी नई ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में शामिल किया गया है.

पिछले सीजन के अंत में बढ़ी IPL की ब्रांड वैल्यू
ब्रांड फाइनेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक ए. फ्रांसिस ने कहा, 'पिछले साल महामारी के दौर में आईपीएल आयोजकों ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई और लॉकडाउन के दौरान बायो बबल बनाकर टूर्नामेंट को आयोजित किया. टीमों को महामारी की वजह से बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि मैदान में दर्शकों के ना आने से विज्ञापनों में कटौती हुई और टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में दर्शकों की दिलचस्पी कम हो गई थी.'
फ्रांसिस ने कहा, 'टूर्नामेंट के अंत में आईपीएल की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिली क्योंकि आईपीएल संचालन कमेटी ने जो करने का इरादा किया था उसे करने में दृढ़ता दिखाई और सफल पूर्वक टूर्नामेंट का आयोजन किया जिससे लीग और फ्रेंचाइजी में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को भरोसा हुआ कि उनके आरओआई सुरक्षित रहेंगे.
आईपीएल में निवेशकों की बढ़ी डिमांड
आईपीएल के प्रायोजन में क्रिप्टोकरंसी, एक्सचेंजों, सलाहकारों, समर्थकों सभी को तेजी से बढ़ती व्यूअरशिप देखने को मिली. आईपीएल लालीगा और इंग्लिश प्रीमीयर लीग जैसी महारत हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है. साल 2022 से टाटा ग्रुप आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर होगा क्योंकि टाटा ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप बीडिंग जीती है. इस क्रिकेट लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स पाने के लिए डिज्नी, सोनी, रिलायंस जियो, स्ट्रीमिंग दिग्गज गूगल और मेटा दौड़ में रहे.
ब्रांड फाइनेंस के वैल्यूएशन डायरेक्टर सेवियो डिसूजा ने बताया, 'आईपीएल ने पिछले वर्षों में दिखाया है यह निरंतर आगे बढ़ता रहेगा. लॉकडाउन में लगे प्रतिबंध और लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट के बावजूद आईपीएल ठीक तरह से आयोजित होता है. यह सभी इन्वेस्टर्स को आश्वस्त करता है कि वह अपनी भागीदारी के साथ ब्रांड पर भरोसा कर सकते हैं.'
ब्रांड वैल्यूएशन के आधार पर आईपीएल को एक सफल इन्वेस्टिंग इंडस्ट्री के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और फ्रेंचाइजी की आय को एकत्रित किया गया और सभी क्रॉस-चार्ज आय और व्यय को नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बावजूद ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के हिसाब से आईपीएल 2021 की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी ब्रांडो में टॉप की रैंकिंग पर काबिज है.
ब्रांड फाइनेंस ने 2008 से अब तक आईपीएल और इसमें खेलने वाली हर टीम के ब्रांड वैल्यू का हिसाब लगाया. साल 2021 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 7% यानी कि 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात है कि 2008 में लॉन्च होने के बाद से आईपीएल के ब्रांड में 134% की शानदार वृद्धि देखी गई है.
और बढ़ेगी ब्रांड वैल्यू!
दो नई टीमों के जुड़ने से इसके ब्रांड में और इजाफा होने की संभावना है. लखनऊ और अहमदाबाद बड़ी रकम खर्च करके आईपीएल से जुड़ी है. ऐसे में इन दोनों फ्रेंचाइजी के जुड़ने से आईपीएल के व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों ही टीम मोटी रकम कर खर्च करके खिलाड़ियों को खरीद लेंगे जिससे इनकम और व्यापार बढ़ने की पूरी संभावना होगी.