scorecardresearch
 

IPL 2022: फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स मार सकती है बाजी, बन रहा ये 'संयोग'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत 2011 में हुई थी. इस फॉर्मेट के लागू होने के बाद केवल तीन मौके ही ऐसे आए, जब क्वालिफायर-1 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बनी.

Advertisement
X
Hardik Pandya (@IPL)
Hardik Pandya (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनल में पहुंच चुकी है गुजरात टाइटन्स
  • 29 मई को अहमदाबाद में होना है फाइनल

गुजरात टाइटन्स (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में यादगार प्रदर्शन किया है. अपना डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में पहुंच चुकी है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने क्वालिफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से शिकस्त दी थी.

अब 29 मई (रविवार) को होने वाले फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स अपने होमग्राउंड अहमदाबाद में दूसरे क्वालिफायर मैच की विजेता का सामना करेगी. दूसरा क्वालिफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है.पुराने आईपीएल आंकड़ो को देखें, तो फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकती है.

अबतक तीन बार हुआ ऐसा...

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अबतक केवल तीन मौके ही ऐसे आए, जब क्वालिफायर 1 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बनी हो. साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स, 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2017 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम क्वालिफायर 1 में जीत हासिल करने के बावजूद फाइनल मुकाबला हार गई. बाकी आठ मौकों पर क्वालिफायर 1 की विजेता टीम ही चैम्पियन बनने में कामयाब रही.

Advertisement

2011 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स 58 रन से जीती.

2012 क्वालिफायर 1- कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रन से जीता. फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट से जीती

2013 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 48 रन से मुकाबला जीता. फाइनल में मुंबई की 23 रन से जीत हुई.

2014 क्वालिफायर 1- कोलकाता नाइट राइडर्स की 28 रन से जीत. फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.

2015 क्वालिफायर 1- मुंबई इंडियंस की 25 रन से जीत. फाइनल में भी मुंबई इंडियंस ने 41 रन से जीत हासिल की.

2016 क्वालिफायर 1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में सनराइजर्स ने 8 रन से मुकाबला जीता.

2017 क्वालिफायर 1- राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स 20 रन से जीता. फाइनल में मुंबई इंडियंस 1 रन से विजयी हुई.

2018 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की.

2019 क्वालिफायर 1- मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में मुंबई इंडियंस की 1 रन से जीत.

2020 क्वालिफायर 1- मुंबई इंडियंस 57 रन से विजयी रही. फाइनल में भी मुंबई इंडियंस 5 विकेट से विजेता बनी.

Advertisement

2021 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीती.

2011 में शुरू हुआ प्लेऑफ फॉर्मेट

इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत 2011 में हुई थी, जिसके कुल चार मुकाबले आयोजित होने लगे. इससे पहले 2008, 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में दो-दो सेमीफाइनल एवं एक-एक फाइनल मुकाबले का प्रावधान था. प्लेऑफ में क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबले आयोजित होते हैं. प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें क्वालिफायर-1 खेलती हैं, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती हैं. वहीं हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 में भाग लेने का मौका मिलता है.

 

Advertisement
Advertisement