scorecardresearch
 

MI vs LSG, IPL 2022 Playing 11: रोहित शर्मा को हर हाल में चाहिए जीत, ये हो सकती है मुंबई-लखनऊ की प्लेइंग-11

IPL 2022 सीजन में आज (शनिवार) डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर को 3.30 बजे से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा...

Advertisement
X
Ishan Kishan and Rohit Sharma (@IPL)
Ishan Kishan and Rohit Sharma (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में आज डबल हेडर
  • पहला मैच मुंबई और लखनऊ के बीच

IPL 2022, Playing 11 of MI vs LSG IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (शनिवार) डबल हेडर खेला जाएगा. इसमें पहला मैच दोपहर को 3.30 बजे से होगा. इसमें मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा.

मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि उनकी टीम ने अब तक सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीता है. मुंबई ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में हार मिली है. वे लखनऊ के खिलाफ इस मैच में परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे. वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल प्लेइंग-11 में बदलाव के मूड में नहीं दिख रहे.

मुंबई की टीम में ये तीन बदलाव संभव

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मुंबई की प्लेइंग-11 तीन अहम बदलाव हो सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम में टिम डेविड, फैबियन एलन और मयंक मार्कंडे को मौका दे सकते हैं. इन तीनों की जगह बनाने के लिए टायमल मिल्स, मुरुगन अश्विन और बासिल थम्पी को बाहर किया जा सकता है. ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में बदलाव होने की उम्मीद ना के बराबर है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैच हारे हैं. सीजन में मुंबई को अब तक दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने शिकस्त दी है. लखनऊ के खिलाफ टीम का यह छठा मैच है.

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टायमल मिल्स/टिम डेविड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन/मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी/फैबियन एलन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान.

 

Advertisement
Advertisement