scorecardresearch
 

IPL 2022: 'केबल' ने बचा लिया विकेट, शानदार कैच के बाद भी OUT नहीं हुआ बल्लेबाज

गुजरात टाइटन्स (GT) ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से मात दी. इस मैच के दौरान मैदान पर डेड-बॉल ड्रामा देखने को मिला.

Advertisement
X
David Miller (@IPL)
David Miller (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात
  • RCB की पारी के दौरान हुआ दिलचस्प वाकया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला हुआ. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. इस मुकाबले में एक गजब वाकया देखने को मिला, जब फील्डर द्वारा कैच लेने के बावजूद बल्लेबाज आउट नहीं हुआ और अंपायर ने उस गेंद को डेड बॉल करार दी. 

यह पूरा वाकया आरसीबी की पारी के आखिरी ओवर में हुआ. अल्जारी जोसेफ के उस ओवर की चौथी गेंद को महिपाल लोमरोर ने लॉन्ग-ऑन के क्लियर करने की कोशिश की लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद हवा में खड़ी हो गई. वहां मौजूद डेविड मिलर ने शानदार तकीके से गेंद को लपक लिया.

हालांकि, इसके बाद एक दिलचस्प मोड़ आया क्योंकि बल्लेबाज को यकीन था कि गेंद सैटेलाइट टेलीविजन के एक केबल से टकराई है. तीसरे अंपायर द्वारा रिप्ले की जांच के बाद गेंद को डेड बॉल करार दिया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

गुजरात की 6 विकेट से जीत

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रजत पाटीदार ने भी अर्धशतक जड़ते हुए महज 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की ओर से प्रदीप सांगवान ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

जवाब में गुजरात टाइटन्स ने तीन गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया. राहुल तेवतिया ने 43 एवं डेविड मिलर ने 39रनों की नाबाद पारियां खेलीं. इसके अलावा शुभमन गिल ने 31 और ऋद्धिमान साहा ने 29 रनों का योगदान दिया है. आरसीबी की ओर से शाहबाज अहमद और वानिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement