scorecardresearch
 
Advertisement

DC vs GT, IPL 2022 Score: गुजरात टाइटन्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 14 रनों से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 अप्रैल 2022, 11:29 PM IST

IPL 2022, DC vs GT Live Cricket Score: आईपीएल 2022 के दसवें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हरा दिया है. 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

GT Team GT Team

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2022 में गुजरात और दिल्ली की जंग
  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
  • गुजरात की 14 रनों से शानदार जीत
  • लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए चार विकेट

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया

11:26 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात 14 रन से जीता

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया है. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.  इसके अलावा ललित यादव ने 25 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए.

11:16 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के 9 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की जीत लगभग पक्की कर दी है. सबसे पहले शमी ने रोवमैन पॉवेल को LBW आउट किया. फिर अगली गेंद पर खलील अहमद को वेड के हाथों लपकवाया. क्लिक करें- IPL 2022: मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने लगाया ऐसा शॉट, बाल-बाल बचा कैमरामैन, Video

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

लॉर्ड शार्दुल आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद खान ने LBW आउट किया. 16.3 ओवरों में दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 137 रन है. रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद है.

11:00 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

लॉकी फर्ग्यूसन ने अक्षर पटेल को भी चलता कर दिया है. पटेल का कैच मैथ्यू वेड ने लपका. 15.2 ओवर्स के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 127 रन है.

Advertisement
10:54 PM (3 वर्ष पहले)

पंत OUT

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को मझधार मे छोर पवेलियन लौट गए हैं. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 43 रनों की पारी खेली. 14.1 ओवर के बाद स्कोर- 118/5.

10:41 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के 4 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस समय दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन है. रोवमैन पॉवेल 4 और ऋषभ पंत 34 रन बनाकर खेल रहे है. ललित यादव 25 रन बनाकर अभिनव मनोहर के थ्रो पर रन आउट हुए.

10:26 PM (3 वर्ष पहले)

10 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवर्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. कप्तान ऋषभ पंत 24 और ललित यादव 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब दिल्ली को 60 गेंदों पर 93 रनों की आवश्यकता है.

10:06 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली का स्कोर- 43/3

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन है. कप्तान ऋषभ पंत 2 और ललित यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- Tilak Varma IPL 2022: रोहित शर्मा का भरोसा आया काम, छा गया इलेक्ट्रीशियन का बेटा, जड़े 5 छक्के

10:01 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैकफुट पर आ गई है. पांचवें ओवर में ही टीम के तीन विकेट गिर गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने कमाल किया है और मंदीप सिंह का विकेट ले लिया है. मंदीप सिंह सिर्फ 18 ही बना पाए. दिल्ली का स्कोर 34 रन पर तीन विकेट हो गया है. 

Advertisement
9:53 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका लगा है. पृथ्वी शॉ फिर फेल हुए हैं और इस 10 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर विजय शंकर ने पृथ्वी शॉ का कैच लपका. दिल्ली का स्कोर 32 रन पर दो विकेट हो गया है. 

9:37 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात को पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिर चुका है. टिम सेफर्ट को हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट करा दिया. पृथ्वी शॉ 5 और मंदीप सिंह 0 रन बना कर खेल रहे हैं. 1.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 8/1.
 

9:18 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली को 171 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया है. गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. शुभमन गिल ने 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

9:00 PM (3 वर्ष पहले)

गिल OUT

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स का चौथा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें खलील अहमद ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. गुजरात का स्कोर 17.4 ओवरों में 4 विकेट पर 151 रन है.

8:41 PM (3 वर्ष पहले)

पंड्या OUT

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट गिर गया है. हार्दिक (31 रन) को खलील अहमद ने रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. अब डेविड मिलर क्रीज पर उतरे है. गुजरात का स्कोर 14.2 ओवरों में 3 विकेट पर 116 रन है.

Advertisement
8:31 PM (3 वर्ष पहले)

गिल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

12.4 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस वक्त गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. शुभमन गिल 50 और हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

8:11 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात का स्कोर- 53/2

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवर्स के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है. ओपनर शुभमन गिल 129 और कप्तान हार्दिक पंड्या 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का दूसरा विकेट विजय शंकर के रूप में गिरा, जो 13 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.

7:49 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात का स्कोर- 19/1

Posted by :- Anurag Jha

3 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. ओपनर शुभमन गिल 10 और विजय शंकर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें-  IPL 2022: रन बरसा रहे ईशान किशन का नवदीप सैनी ने पकड़ा शानदार कैच, लेकिन लगवा बैठे चोट, Video

Advertisement
Advertisement