GT Team इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया
गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया है. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. इसके अलावा ललित यादव ने 25 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए.
😉 These two know how to win on April2⃣ pic.twitter.com/AFZFs1d14S
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2022
मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की जीत लगभग पक्की कर दी है. सबसे पहले शमी ने रोवमैन पॉवेल को LBW आउट किया. फिर अगली गेंद पर खलील अहमद को वेड के हाथों लपकवाया. क्लिक करें- IPL 2022: मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने लगाया ऐसा शॉट, बाल-बाल बचा कैमरामैन, Video
लॉर्ड शार्दुल आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद खान ने LBW आउट किया. 16.3 ओवरों में दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 137 रन है. रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद है.
लॉकी फर्ग्यूसन ने अक्षर पटेल को भी चलता कर दिया है. पटेल का कैच मैथ्यू वेड ने लपका. 15.2 ओवर्स के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 127 रन है.
Make that four wickets for Lockie Ferguson 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
Axar Patel departs for 8 runs.
Live - https://t.co/onI4mPMCUU #GTvDC #TATAIPL pic.twitter.com/1M1Qf4gVhq
कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को मझधार मे छोर पवेलियन लौट गए हैं. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 43 रनों की पारी खेली. 14.1 ओवर के बाद स्कोर- 118/5.
12 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस समय दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन है. रोवमैन पॉवेल 4 और ऋषभ पंत 34 रन बनाकर खेल रहे है. ललित यादव 25 रन बनाकर अभिनव मनोहर के थ्रो पर रन आउट हुए.
10 ओवर्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. कप्तान ऋषभ पंत 24 और ललित यादव 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब दिल्ली को 60 गेंदों पर 93 रनों की आवश्यकता है.
6 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन है. कप्तान ऋषभ पंत 2 और ललित यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- Tilak Varma IPL 2022: रोहित शर्मा का भरोसा आया काम, छा गया इलेक्ट्रीशियन का बेटा, जड़े 5 छक्के
दिल्ली कैपिटल्स की टीम बैकफुट पर आ गई है. पांचवें ओवर में ही टीम के तीन विकेट गिर गए हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने कमाल किया है और मंदीप सिंह का विकेट ले लिया है. मंदीप सिंह सिर्फ 18 ही बना पाए. दिल्ली का स्कोर 34 रन पर तीन विकेट हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका लगा है. पृथ्वी शॉ फिर फेल हुए हैं और इस 10 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर विजय शंकर ने पृथ्वी शॉ का कैच लपका. दिल्ली का स्कोर 32 रन पर दो विकेट हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिर चुका है. टिम सेफर्ट को हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट करा दिया. पृथ्वी शॉ 5 और मंदीप सिंह 0 रन बना कर खेल रहे हैं. 1.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 8/1.
गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया है. गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. शुभमन गिल ने 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
84 from @ShubmanGill as @gujarat_titans post a total of 171/6.#DelhiCapitals chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/szyO3BhsuU #GTvDC #TATAIPL pic.twitter.com/VbCxKtOAWZ
गुजरात टाइटन्स का चौथा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें खलील अहमद ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. गुजरात का स्कोर 17.4 ओवरों में 4 विकेट पर 151 रन है.
कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट गिर गया है. हार्दिक (31 रन) को खलील अहमद ने रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. अब डेविड मिलर क्रीज पर उतरे है. गुजरात का स्कोर 14.2 ओवरों में 3 विकेट पर 116 रन है.
12.4 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस वक्त गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. शुभमन गिल 50 और हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
Controlled & measured innings from @ShubmanGill -
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
What a valuable half century from the @gujarat_titans opener.
Follow the game here - https://t.co/onI4mQ4M92 pic.twitter.com/jU6iwEalVv
8 ओवर्स के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन है. ओपनर शुभमन गिल 129 और कप्तान हार्दिक पंड्या 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का दूसरा विकेट विजय शंकर के रूप में गिरा, जो 13 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
3 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. ओपनर शुभमन गिल 10 और विजय शंकर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- IPL 2022: रन बरसा रहे ईशान किशन का नवदीप सैनी ने पकड़ा शानदार कैच, लेकिन लगवा बैठे चोट, Video