इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने आईं. मुंबई इंडियंस जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब राजस्थान के नवदीप सैनी ने एक जबरदस्त कैच पकड़ा. लेकिन इस कैच को पकड़ने के चक्कर में वह चोट भी लगवा बैठे.
मुंबई की पारी के 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान किशन ने जब हवाई शॉट खेला, तब बॉल सीधा बाउंड्री की तरफ गई. लेकिन नवदीप सैनी ने दौड़ लगाई और एक शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ते ही वह मैदान पर गिर गए और अपना सिर पकड़कर बैठ गए.
Navdeep Saini Injured. pic.twitter.com/i56oSR49WW
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 2, 2022
नवदीप सैनी को देखकर पहले ऐसा लगा कि कैच छूट गया है, लेकिन वह कैच पूरा कर चुके थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, ताकि चैकअप करवाया जा सके. ईशान किशन ने 43 बॉल में 54 रन बनाए और वह अपनी पारी की स्पीड बढ़ा रहे थे, लेकिन सही वक्त पर राजस्थान को विकेट मिल गया.
आपको बता दें कि नवदीप सैनी इसी साल राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं. उन्हें टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगर ईशान किशन की बात करें तो वह इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.