इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ. राजस्थान ने इस मैच में मुंबई को 23 रनों से मात दी. लेकिन इस हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा शानदार खेल के दम पर छा गए.
19 साल के तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा ने सिर्फ 33 बॉल में 61 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.84 का रहा.
तिलक वर्मा ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 22 रनों की पारी खेली थी. तब उन्होंने सिर्फ 15 बॉल में 22 रन बनाए थे और ऐन वक्त पर तीन चौके भी मारे थे. हालांकि, तब भी मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ की है और भरोसा जताया है. रोहित शर्मा के भरोसे पर तिलक वर्मा खरे भी उतर रहे हैं.
बता दें कि तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले हैं, उनके पिता नम्बूरी नागराजू एक इलेक्ट्रीशियन हैं. पिता ने अपनी कमाई से तिलक वर्मा को क्रिकेट का सामान लाकर दिया, ताकि वह खेल में पिछड़ ना पाए.
तिलक वर्मा का परिवार अभी भी किराये के मकान में रहता है. लेकिन मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ की बोली लगाकर तिलक वर्मा की किस्मत बदल दी. शुरुआती दो मैच में तिलक वर्मा बेहतरीन खेल दिखाते हुए नज़र आए हैं.
बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से मात दी. मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार है और वह इस बार भी शुरुआत के मैचों में अपना आंकड़ा नहीं खोल पाई है.