रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में बेंगलुरु की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी नाकाम रही. फाफ डुप्लेसिस से लेकर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा.
दिनेश कार्तिक ने पारी के स्लॉग ओवरों में तेजी से बेंगलुरु को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 34 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने 10वें नंबर पर उतरकर 14 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से हार का अंतर कम रहा.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बल्ले से 11 गेंदों में 3 चौके की मदद से 14 रन बनाए. उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 22 रन जोड़े. सिराज ने साथ ही अपनी बल्लेबाजी के दौरान फैन्स को हेलिकॉप्टर शॉट भी चलाकर दिखाया. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट जड़कर चौका लगाते हुए बेंगलुरु की पारी का अंत किया. बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 193 रन बनाए.
बतौर बल्लेबाज मोहम्मद सिराज का हेलिकॉप्टर शॉट देख फैन्स भी चौंक गए थे. हालांकि मुकाबले में बतौर गेंदबाज सिराज कोई कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 37 रन खर्च किए और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. चेन्नई के बल्लेबाजों ने सिराज की गेंदबाजी पर 4 चौके और 2 छक्के भी निकाले. सिराज अब तक इस सीजन में गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
तेज गेंदबाज सिराज ने अब तक 5 मुकाबलों में सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए हैं. सिराज टी20 क्रिकेट में अपनी लय से भी भटके हुए लग रहे हैं. उन्होंने 5 में से 2 मुकाबलों में 50 से ज्यादा रन खर्च किए, वहीं राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने 43 रन खर्च किए. बेंगलुरु के लिए सिराज की गेंदबाजी चिंता का विषय है.