गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने डेब्यू सीजन में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (GT) को हराकर इतिहास रचा और आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की.
खास बात ये है कि गुजरात टाइटन्स की टीम में सिर्फ एक ही गुजराती प्लेयर हैं, वो भी खुद कप्तान हार्दिक पंड्या ही हैं. हार्दिक पंड्या के अलावा गुजरात टाइटन्स में कोई और गुजराती प्लेयर नहीं है. हार्दिक पंड्या सूरत के चोरयासी में पैदा हुए और वह बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
हार्दिक ही बने गुजरात के सबसे बड़े हीरो
आईपीएल 2022 में जब गुजरात टाइटन्स की एंट्री हुई, तब टीम ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ा और अपना कप्तान घोषित किया. हार्दिक पंड्या ने तब कहा था कि उनके लिए काफी खुशी और गव्व की बात है कि वह अपने होम स्टेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
हार्दिक ने बतौर कप्तान पहले सीजन में ही इतिहास रचा और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में कुल 487 रन बनाए और अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. साथ ही उन्होंने 8 विकेट भी लिए. हार्दिक पंड्या पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले काफी खराब फॉर्म में थे, उनकी आलोचना हो रही थी लेकिन उन्होंने हर किसी की बोलती बंद कर दी.
The glorious night of all…✨
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 30, 2022
We dare you to not watch this on loop 🤩🏆💙#SeasonOfFirsts #AavaDe #IPLFinal
[🎵: Lehraa Do | Arijit Singh | 83] pic.twitter.com/nEo4BusOs5
रविवार को फाइनल खत्म होने के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रही थी, उस वक्त भी हार्दिक पंड्या ने फैन्स को गुजराती में शुक्रिया अदा किया और लगातार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
गुजरात टाइटन्स के लिए यह खिताब काफी खास रहा, क्योंकि गुजराती कप्तानी की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने अपने ही शहर अहमदाबाद के स्टेडियम में अपना पहला खिताब जीता.
गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड
ड्राफ्ट किए गए- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- मैथ्यू वेड (2 करोड़), अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़)
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया (9 करोड़), डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख), गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), साई सुदर्शन (20 लाख)
गेंदबाज- मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), आर साई किशोर (3 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (20 लाख), वरुण आरोन (50 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी)