हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम पहली बार आईपीएल (IPL) खेल रही थी और अपने डेब्यू सीजन में ही वह चैम्पियन बन गई. यहां हार्दिक पंड्या का लक टीम के काम आया, जिन्होंने अभी तक पांच फाइनल खेले हैं और पांचों में उन्हें जीत मिली है.
हार्दिक पंड्या अब महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि हार्दिक पंड्या पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीते हैं. बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी की बात करें तो यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 6 बार खिताब जीता है.
बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी
• रोहित शर्मा- 6 बार (5 मुंबई, 1 डेक्कन चार्जर्स)
• कायरन पोलार्ड- 5 बार (मुंबई इंडियंस)
• अंबति रायडू- 5 बार (3 मुंबई, 2 चेन्नई)
• हार्दिक पंड्या- 5 बार (4 मुंबई, 1 गुजरात)
• महेंद्र सिंह धोनी- 4 बार (4 चेन्नई)
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने अभी तक 5 आईपीएल के फाइनल खेले हैं और पांचों में उन्हें जीत मिली है. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017, 2019, 2020 में खिताब जीत चुके हैं, जबकि अब बतौर कप्तान उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए खिताब जीता है.
हार्दिक पंड्या पहली बार कप्तान बने और उनकी अगुवाई में टीम ने इतिहास रच दिया. सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि हार्दिक ने बॉलिंग और बैटिंग में भी अपना कमाल दिखाया. हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए, साथ ही 8 विकेट भी लिए.