इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगी.
दरअसल, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. दिल्ली टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नई जर्सी लॉन्च की है. जर्सी के फ्रंट साइड में टाइगर की दहाड़ वाला लोगो लगाया गया है. पीछे की तरफ पंजे के निशान हैं.
पंत की कप्तानी में पहला खिताब जीतने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में है. वह अपनी टीम को पहली बार खिताब जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे. दिल्ली टीम ने अब तक सिर्फ एक बार 2020 सीजन में फाइनल खेला था, तब मुंबई इंडियंस ने शिकस्त दी थी. दिल्ली टीम ने अब तक 6 बार प्लेऑफ खेला, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी.
🎥 | #NayiDilliKiNayiJersey ➡️ In all its glory 💙❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/D8vwyr4fdt
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 12, 2022
शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
टीम ने मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को 6.25 करोड़ में खरीदा था, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा. वहीं शार्दुल ठाकुर के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 10.75 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. दिल्ली पहले ही ऋषभ पंत पर 16 करोड़, अक्षर पटेल पर 9 करोड़, पृथ्वी शॉ पर 7.5 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी थी.
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
बल्लेबाज/ विकेटकीपर- डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), अश्विन हेब्बर (20 लाख), सरफराज खान (20 लाख), केएस भारत (2 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), टिम सीफर्ट (50 लाख)
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श (6.50 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.1 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख)
गेंदबाज- मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख), विकी ओस्तवाल (20 लाख), लुंगी नगीदी (5o लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (17 भारतीय, 7 विदेशी)