scorecardresearch
 

CSK IPL 2022: चेन्नई के ओपनर्स ने मचाई तबाही, बना डाली सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया. टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने रिकॉर्ड शुरुआत दिलवाई.

Advertisement
X
ऋतुराज-डेवॉन की रिकॉर्ड साझेदारी (@IPL)
ऋतुराज-डेवॉन की रिकॉर्ड साझेदारी (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋतुराज-डेवॉन कॉन्वे की रिकॉर्ड साझेदारी
  • पहले विकेट के लिए दोनों ने जोड़े 182 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस सीजन में पहली बार खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे बड़ी शुरुआत मिली. 

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े. इस सीजन में यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. ये जोड़ी उस वक्त टूटी जब ऋतुराज गायकवाड़ 99 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे और शानदार सेंचुरी से एक रन से चूक गए. 

दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 107 बॉल में 182 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान अपनी पारी में 57 बॉल खेलीं और 99 रन बनाए. ऋतुराज ने अपनी पारी में 6 चौके, 6 छक्के जमाए. वहीं अगर डेवॉन कॉन्वे की बात करें तो उन्होंने 55 बॉल में 82 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके, 4 छक्के शामिल रहे. 

आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप- 
•    ऋतुराज गायकवाड़-डेवॉन कॉन्वे 182 रन, चेन्नई बनाम हैदराबाद
•    रॉबिन उथप्पा-शिवम दुबे 165 रन, चेन्नई बनाम बेंगलुरु
•    जोस बटलर-देवदत्त पडिक्कल 155 रन, राजस्थान बनाम दिल्ली

Advertisement

आईपीएल में सीएसके के लिए बेस्ट साझेदारी:
•    182 आर. गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे
•    181* शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस, 2020
•    165 रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे, 2022
•    159 एम हसी और मुरली विजय, 2011 
•    152 मुरली विजय और एल्बी मोर्केल, 2010

IPL में बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप:
•    185 जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर, 2019
•    184* गौतम गंभीर और क्रिस लिन, 2017
•    183 केएल राहुल और मयंक अग्रवाल, 2020
•    182 आर. गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे, 2022  

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 202 का स्कोर बनाया. इस सीजन में यह तीसरी बार है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 200 के पार स्कोर किया हो. 

 

Advertisement
Advertisement