scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022, Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन की ऑक्शन में क्यों नहीं लगी बोली? वाइफ ने पोस्ट कर बताया

IPL1
  • 1/8

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कुछ बड़े सितारे अनसोल्ड रहे. बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी में शाकिब का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

Shakib1
  • 2/8

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन अबकी बार केकेआर ने भी उनपर बोली नहीं लगाई. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद शाकिब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. ऐसे में शाकिब अल हसन की पत्नी साकिब उम्मे अल हसन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

Shakib2
  • 3/8

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'ज्यादा उत्सुक होने से पहले आप यह जान लीजिए की दो टीमों ने शाकिब से पूरे सीजन में मौजूद रहने को लेकर संपर्क किया था. लेकिन श्रीलंका सीरीज के कारण वह पूरे सीजन में नहीं खेल सकते थे. इसलिए उन्हें नहीं खरीदा गया जो कि बहुत बड़ा इश्यू नहीं है.'

Advertisement
Shakib3
  • 4/8

साकिब उम्मे हसन ने आगे लिखा, 'अगला साल जरूर आएगा. अगर उन्हें चुना जाता तो शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज छोड़नी पड़ती. अगर उन्हें चुना जाता तब भी आप यही कहते क्या? या फिर उन्हें आप अब तक गद्दार ठहरा चुके होते? आपकी उत्सुकता पर पानी फेरने के लिए सॉरी.'

Shakib
  • 5/8

शाकिब की पत्नी अक्सर आलोचकों को कटघरे में खड़े करती रही हैं.  शाकिब की उम्मे से पहली मुलाकात इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. फिर 12 दिसंबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली.  ढाका के एक होटल में हुई शादी समारोह में बांग्लादेशी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी.

Shakib4
  • 6/8

शाकिब अल हसन ने अबतक 71 आईपीएल मैचों 124.48 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. साथ ही, उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 29.19 की एवरेज से 63 विकेट हासिल किए हैं.

Shakib5
  • 7/8

शाकिब अल हसन मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.  उन्होंने अब तक फार्च्यून बारिशाल के लिए 10 मैचों में 30.77 की एवरेज से 277 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो शाकिब अबतक बीपीएल 2022 में 13.13 की औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं.

shakib6
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Facebook)

Advertisement
Advertisement