इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन कई बड़े धमाके लेकर आया. इनमें सबसे बड़ी बात रही टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर पर पैसों की बारिश होना. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को वापस खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. दीपक चाहर की बात करें तो वह पिछले 3 साल से इसी टीम के साथ हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े दीपक चाहर की बहन माल्ती चाहर जो मॉडल हैं, उनका भी अपने भाई के इस मेगा ऑक्शन पर रिएक्शन आया है. माल्ती ने दीपक पर हुई पैसों की बरसात पर खुशी जाहिर की और लिखा कि वह इसका पूरी तरह हकदार है.
माल्ती चाहर के लिए भी आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स काफी लकी साबित हुआ है. क्योंकि साल 2018 में माल्ती चाहर रातो-रात स्टार बन गई थीं, जब चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच में उनकी तस्वीर वायरल हुई थी.
साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग हर मैच में माल्ती चाहर को देखा गया था, जहां मैच के दौरान उनके अलग-अलग एक्सप्रेशन काफी वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर माल्ती की तस्वीरों, वीडियो ने सुर्खियां बटोरी थीं.
माल्ती चाहर मॉडलिंग करती है, हाल ही में उनका एक गाना भी रिलीज़ हुआ था. इस वक्त वह एक फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं. माल्ती ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि वह इश्क पाशिमा की शूटिंग कर रही हैं.
माल्ती चाहर लगातार चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल से जुड़ी अपडेट्स अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो समेत अन्य प्लेयर्स के साथ भी तस्वीर साझा की है.
माल्ती चाहर के इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके फॉलोवर्स की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई हैं. उनकी तस्वीरों पर भी हज़ारों की संख्या पर लाइक आते हैं.