scorecardresearch
 
Advertisement

SRH vs RCB Match 52 Live Score: SRH ने आरसीबी को 4 रनों से दी मात, आखिरी ओवर में भुवी की शानदार गेंदबाजी

aajtak.in | अबु धाबी | 07 अक्टूबर 2021, 1:26 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार रनों से हरा दिया है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में आरसीबी 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं.

SRH won by 4 runs (twitter) SRH won by 4 runs (twitter)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2021 का आज 52वां मुकाबला
  • SRH-RCB के बीच अबु धाबी में मैच
  • सनराइजर्स ने RCB को चार रनों से हराया
  • SRH की इस सीजन यह महज तीसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार रनों से हरा दिया है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में आरसीबी 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं.

11:25 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
11:25 PM (4 वर्ष पहले)

सनराइजर्स ने चार रन से मैच जीता

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
11:15 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आरसीबी को आखिरी ओवर में 13 रन बनाने हैं. एबी डिविलियर्स और जॉर्ज गार्टन पर अब मैच जिताने की जिम्मेदारी है.

11:07 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी का स्कोर- 124/5

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आखिरी दो ओवरों में आरसीबी को जीत के लिए 18 रन बनाने हैं. एबी डिविलियर्स 12 और शाहबाज अहमद 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:55 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
10:54 PM (4 वर्ष पहले)

मैक्सवेल को विलियमसन ने किया रन आउट

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

मैक्सवेल 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें केन विलियमसन ने सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया. मैक्सवेल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के उड़ाए. अभी देवदत्त पडिक्कल 37 और एबी डिविलियर्स एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी का स्कोर- 92/3

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

14 ओवर के बाद आरसीबी ने तीन विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 40 और देवदत्त पडिक्कल 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों ने अबतक चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़ लिए हैं. आखिरी छह ओवरों में बेंगलुरु को जीतने के लिए 50 रन चाहिए.

10:28 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी का स्कोर 71-3

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

11 ओवरों के बाद आरसीबी ने तीन विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 25 और देवदत्त पडिक्कल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:11 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

विराट कोहली की टीम संकट में दिख रही है. ‌38 रनों के स्कोर पर श्रीकर भरत (12 रन) के रूप में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा है. भरत को युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने साहा के हाथों कैच आउट कराया. यह उमरान के आईपीएल करियर का पहला विकेट था.

Advertisement
9:54 PM (4 वर्ष पहले)

RCB का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

18 रनों के योग पर आरसीबी का दूसरा विकेट भी गिर गया है. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डैन क्रिश्चियन (1) को सिद्धार्थ कौल ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया. देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.

9:44 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:41 PM (4 वर्ष पहले)

RCB को लगा पहला झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दो ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 13/1 रन है.

9:19 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:18 PM (4 वर्ष पहले)

RCB को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आरसीबी को जीत के लिए 20 ओवरों में 142 रन बनाने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवरों में 141/7 रन बनाए. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 और केन विलियमसन ने 31 रनों का योगदान दिया. हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन और डैन क्रिश्चियन ने दो विकेट चटकाए.

Advertisement
9:06 PM (4 वर्ष पहले)

SRH का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

हैदराबाद की पारी लड़खड़ा चुकी है. 124 रनों के योग पर ऋद्धिमान साहा (10) के रूप में पर उसका छठा विकेट गिर गया है. साहा को हर्षल पटेल ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया.

8:55 PM (4 वर्ष पहले)

SRH की आधी टीम पवेलियन में

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

प्रियम गर्ग के बाद जेसन रॉय और अब्दुल समद‌ भी पवेलियन लौट गए हैं. रॉय (44) को डैन क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लपका. रॉय ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए.
वहीं अगले ओवर में युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर अब्दुल समद‌ (1) एलबीडब्ल्यू आउट हुए. फिलहाल हैदराबाद का स्कोर 15.4 ओवरों मों 110/5 रन है.

8:43 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
8:42 PM (4 वर्ष पहले)

SRH का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

105 रनों के स्कोर पर सनराइजर्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. प्रियम गर्ग (15)  को डैन क्रिश्चियन ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया.

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद को दूसरा झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर चुका है. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. विलियमसन को हर्षल पटेल ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए. 
फिलहाल 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 92/1 रन है. जेसन रॉय 41 और प्रियम गर्ग तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:19 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
8:15 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद का स्कोर- 67/1

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

नौ ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 27 और जेसन रॉय 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में SRH का स्कोर - 50/1

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

छह ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. केन विलियमसन 19 ओर जेसन रॉय 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी को पहली सफलता

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

दूसरे ही ओवर में 14 के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है. अभिषेक शर्मा (13 रन) को जॉर्ज गार्टन ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करा दिया है. फिलहाल जेसन रॉय और केन विलियमसन क्रीज पर हैं.

7:35 PM (4 वर्ष पहले)

SRH की बैटिंग शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा 1-1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आरसीबी की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका.

Advertisement
7:12 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद,  जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
7:05 PM (4 वर्ष पहले)

RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
6:47 PM (4 वर्ष पहले)

मैक्सवेल ने किया है शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था. मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर किया था. आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी विभाग, जबकि युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग में अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

6:43 PM (4 वर्ष पहले)

UAE में एक ही जीत मिली SRH को

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

दूसरी तरफ सनराइजर्स इस सत्र को याद भी नहीं करना चाहेगा. लगातार हार से उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है. दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दर्ज कर पाया है. ऐसे में सनराइजर्स बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सत्र का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगा.

6:41 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार तीन मैच जीत चुकी है RCB

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

दूसरे चरण के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई से हारने के बाद आरसीबी ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement