SRH won by 4 runs (twitter) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार रनों से हरा दिया है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में आरसीबी 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं.
.@SunRisers have defended it and WIN by 4 runs.#VIVOIPL #RCBvSRH pic.twitter.com/BW4kPrl7M6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
आरसीबी को आखिरी ओवर में 13 रन बनाने हैं. एबी डिविलियर्स और जॉर्ज गार्टन पर अब मैच जिताने की जिम्मेदारी है.
आखिरी दो ओवरों में आरसीबी को जीत के लिए 18 रन बनाने हैं. एबी डिविलियर्स 12 और शाहबाज अहमद 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
A direct hit from Kane Williamson and #SRH get the big wicket of Maxwell, who is run-out for 40.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Live - https://t.co/EqmOIUJjxn #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/M7O21S0x0h
मैक्सवेल 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें केन विलियमसन ने सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया. मैक्सवेल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के उड़ाए. अभी देवदत्त पडिक्कल 37 और एबी डिविलियर्स एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद आरसीबी ने तीन विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 40 और देवदत्त पडिक्कल 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों ने अबतक चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़ लिए हैं. आखिरी छह ओवरों में बेंगलुरु को जीतने के लिए 50 रन चाहिए.
11 ओवरों के बाद आरसीबी ने तीन विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल 25 और देवदत्त पडिक्कल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
विराट कोहली की टीम संकट में दिख रही है. 38 रनों के स्कोर पर श्रीकर भरत (12 रन) के रूप में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा है. भरत को युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने साहा के हाथों कैच आउट कराया. यह उमरान के आईपीएल करियर का पहला विकेट था.
18 रनों के योग पर आरसीबी का दूसरा विकेट भी गिर गया है. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डैन क्रिश्चियन (1) को सिद्धार्थ कौल ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया. देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.
Bhuvneshwar Kumar strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Virat Kohli is trapped LBW!
Live - https://t.co/EqmOIV0UoV #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/0z8TBw6JXF
विराट कोहली सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दो ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 13/1 रन है.
Mr. Purple Patel doing what he does best. 🙌🏻🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 6, 2021
2️⃣9️⃣ wickets in #IPL2021 now. 🔥 #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #RCBvSRH pic.twitter.com/qNwl4G2jce
आरसीबी को जीत के लिए 20 ओवरों में 142 रन बनाने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवरों में 141/7 रन बनाए. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 और केन विलियमसन ने 31 रनों का योगदान दिया. हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन और डैन क्रिश्चियन ने दो विकेट चटकाए.
हैदराबाद की पारी लड़खड़ा चुकी है. 124 रनों के योग पर ऋद्धिमान साहा (10) के रूप में पर उसका छठा विकेट गिर गया है. साहा को हर्षल पटेल ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया.
प्रियम गर्ग के बाद जेसन रॉय और अब्दुल समद भी पवेलियन लौट गए हैं. रॉय (44) को डैन क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लपका. रॉय ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए.
वहीं अगले ओवर में युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर अब्दुल समद (1) एलबीडब्ल्यू आउट हुए. फिलहाल हैदराबाद का स्कोर 15.4 ओवरों मों 110/5 रन है.
WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Dan Christian shows his experience there. Goes back of a length as Garg charges and it means he has no timing. Finds de Villiers out at deep mid-wicket.
Live - https://t.co/EqmOIV0UoV #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/woqcX6qCs7
105 रनों के स्कोर पर सनराइजर्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. प्रियम गर्ग (15) को डैन क्रिश्चियन ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर चुका है. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. विलियमसन को हर्षल पटेल ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
फिलहाल 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 92/1 रन है. जेसन रॉय 41 और प्रियम गर्ग तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.
A steady 50-run partnership comes up between @JasonRoy20 & Kane Williamson.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Live - https://t.co/EqmOIV0UoV #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/f1ledHHuZR
नौ ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 27 और जेसन रॉय 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
छह ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. केन विलियमसन 19 ओर जेसन रॉय 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दूसरे ही ओवर में 14 के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है. अभिषेक शर्मा (13 रन) को जॉर्ज गार्टन ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करा दिया है. फिलहाल जेसन रॉय और केन विलियमसन क्रीज पर हैं.
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा 1-1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आरसीबी की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका.
A look at the Playing XI for #RCBvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Live - https://t.co/EqmOIV0UoV #RCBvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/nTL6eFxasb
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
Pre-match banter❓ 🤔 😃#VIVOIPL #RCBvSRH pic.twitter.com/3D7nlLrIsm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था. मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर किया था. आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी विभाग, जबकि युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग में अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
दूसरी तरफ सनराइजर्स इस सत्र को याद भी नहीं करना चाहेगा. लगातार हार से उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है. दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दर्ज कर पाया है. ऐसे में सनराइजर्स बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सत्र का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगा.
दूसरे चरण के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई से हारने के बाद आरसीबी ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.