IPL 2021, KKR vs SRH आईपीएल 2021 में रविवार को दो मैच खेले गए. कोलकाता और हैदराबाद के इस मुकाबले में KKR की जीत हुई. कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. KKR के अब 13 मैच में 12 प्वाइंट हो गए हैं और अब उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है.
Adding +2️⃣ to the tally! 💪#KKRvSRH #KKR #AmiKKR #IPL2021 pic.twitter.com/q8Ke0p1wKL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 3, 2021
आखिरी दो ओवर्स तक मैच पहुंच गया है और कोलकाता को दस रनों की जरूरत है. शुभमन गिल के बाद नीतीश राणा भी आउट हो गए हैं. ऐसे में अब क्रीज़ पर दो नए बल्लेबाज होंगे, सनराइजर्स हैदराबाद के पास यहां पर वापसी का मौका है.
शुभमन गिल 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिद्धार्थ कौल की बॉल पर बाउंड्री पर जेसन होल्डर ने शुभमन का कैच पकड़ा. KKR को अभी भी 20 से ज्यादा रनों की जरूरत है, जबकि तीन ओवर बचे हैं. ऐसे में आखिरी ओवर्स में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
WATCH: Umran Malik bowled a 1️⃣5️⃣0️⃣ KMPH delivery 🔥⚡🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
On #VIVOIPL debut and he showcases his FULL PACE 🔝💪🏻 #KKRvSRH @SunRisers
🎥 👇https://t.co/fg8HrKrwnI
दस ओवर का मैच खत्म हो गया है और कोलकाता की टीम अभी पचास रन भी पार नहीं कर पाई है. आखिरी दस ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए अब 70 रनों से ज्यादा की जरूरत है. अभी कोलकाता के सिर्फ दो ही विकेट गिरे हैं.
लो-स्कोरिंग गेम में सनराइजर्स हैदराबाद वापसी करती दिख रही है. स्पिनर राशिद खान ने आते ही कोलकाता को दूसरा झटका दे दिया है. राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए हैं और अब 7वें ओवर तक कोलकाता का स्कोर 40 रन के अंदर दो विकेट हो गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा है, फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जेसन होल्डर की बॉल हवा में खेलने के चक्कर में अय्यर अपना कैच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को थमा बैठे.
JASON HOLDER STRIKES! We have our first wicket, as Kane takes the catch to send Venkatesh Iyer back to the dug-out! Let's keep taking wickets, boys! #KKR - 23/1 (4.4) #KKRvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 3, 2021
कोलकाता की टीम 116 रन का टारगेट चेज़ करने उतरी है. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी एक बार फिर रंग में दिख रही है. शुरुआती तीन ओवर में बिना किसी विकेट के कोलकाता की पारी चल रही है.
हैदराबाद की पारी 20 ओवर के बाद 115 रन पर खत्म हुई है, कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 116 रन बनाने हैं.
हैदराबाद यहां पर बड़ा स्कोर बनाने में विफल होती दिख रही है. राशिद खान भी एक चौका लगाने के बाद आउट हो गए. 19 ओवर तक हैदराबाद की टीम 104 रन बनाकर 8 विकेट गंवा चुकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा दौर जारी है. कोलकाता के खिलाफ टीम के 100 रन के भीतर ही सात विकेट गिर गए. अब्दुल समद को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए.
Samad has now been dismissed by Southee for 25. #SRH - 95/7 (17.2) #KKRvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 3, 2021
अच्छे टच में दिख रहे प्रियम गर्ग भी वापस लौट गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में प्रियम कैच आउट हो गए. प्रियम ने 31 बॉल पर 21 रन बनाए थे. 15वें ओवर में हैदराबाद की टीम 70 पर 5 विकेट पर पहुंची है.
शाकिब अल हसन की वापसी कोलकाता के लिए शानदार साबित हो रही है. विलियमसन को रन-आउट करने के बाद अब अभिषेक शर्मा को भी उन्होंने वापस भेज दिया है. शाकिब की गेंद पर अभिषेक शर्मा स्टम्प आउट हुए. हैदराबाद की टीम के 51 रन पर ही चार विकेट गिर गए हैं.
कप्तान केन विलियमसन की शानदार शुरुआत हुई थी, लगातार लगे दो झटकों के बाद अब कप्तान पर ही टीम को आगे ले जाने का दारोमदार था. लेकिन एक अच्छी शुरुआत के बाद केन विलियमसन रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. शाकिब अल हसन ने सीधी थ्रो कर विलियमसन को वापस भेजा. हैदराबाद की टीम का स्कोर आठवें ओवर में 40 रन पर तीन विकेट हो गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद को डबल झटका लगा है. ऋद्धिमान साहा के बाद अब दूसरे ओपनर जेसन रॉय भी वापस लौट गए हैं. शिवम मावी की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में जेसन रॉय कैच थमा बैठे. चार ओवर में ही हैदराबाद के दो विकेट गिर गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में झटका लगा है. ऋद्धिमान साहा को मैच की दूसरी ही बॉल पर टीम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
Match 49. 0.2: WICKET! W Saha (0) is out, lbw Tim Southee, 1/1 https://t.co/V0p3MN7FeS #KKRvSRH #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
Here are your #Risers to take on Kolkata Knight Riders at the Dubai International Stadium tonight. #KKRvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/KVFWvVBvxf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 3, 2021
The young pacer makes his debut in #Risers colours tonight. Go well, Umran! #KKRvSRH #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/QvpStyxOjF
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 3, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. हैदराबाद की टीम में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उमरान मलिक की एंट्री हुई है.
Match 49. Sunrisers Hyderabad XI: J Roy, W Saha, K Williamson, P Garg, A Sharma, J Holder, A Samad, R Khan, B Kumar, U Malik, S Kaul https://t.co/V0p3MN7FeS #KKRvSRH #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
Match 49. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, V Iyer, N Rana, R Tripathi, E Morgan, D Karthik, S Narine, S Al Hasan, T Southee, V Chakaravarthy, S Mavi https://t.co/V0p3MN7FeS #KKRvSRH #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता है. केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
Match 49. Sunrisers Hyderabad win the toss and elect to bat https://t.co/V0p3MN7FeS #KKRvSRH #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021