संजू सैमसन की आतिशी पारी और शानदार विकेटकीपिंग के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने फाफ डुप्लेसिस के आखिरी क्षणों के तूफानी तेवरों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रनों से हराया. रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए. इसके साथ ही रॉयल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से अपने अभियान का आगाज किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Rajasthan Royals on Tuesday stunned Chennai Super Kings by 16 runs to start their 2020 Indian Premier League campaign with a bang despite missing two of their key players in Jos Buttler and Ben Stokes for this match. Watch the video for more information.