scorecardresearch
 
Advertisement

KXIP vs RCB Live: केएल राहुल की धमाकेदार पारी के आगे बेंगलुरु पस्त, 97 रनों से जीता पंजाब

aajtak.in | 24 सितंबर 2020, 11:25 PM IST

केएल राहुल की रिकॉर्ड 132 रनों की पारी की मदद से पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रनों से हराकर आईपीएल सीजन 13 में पहली जीत हासिल की है. इसी के साथ आईपीएल में पंजाब बेंगलुरु से आगे निकल गई है. दोनों के बीच अब तक 25 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से बेंगलुरु ने 12 और पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

KXIP vs RCB Live Cricket Score, IPL 2020 KXIP vs RCB Live Cricket Score, IPL 2020
11:25 PM (5 वर्ष पहले)

नंबर 1 के पोजिशन पर पंजाब का कब्जा

Posted by :- Ajit Tiwari
11:23 PM (5 वर्ष पहले)

केएल बने मैन ऑफ द मैच

Posted by :- Ajit Tiwari
11:21 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari
11:16 PM (5 वर्ष पहले)

ऐसे केएल राहुल की आंधी में उड़ गई कोहली की सेना

Posted by :- Ajit Tiwari

पढ़ें:- KXIP vs RCB: राहुल के तूफान में उड़ी RCB, 97 रनों से जीता पंजाब

 

Advertisement
11:04 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब 97 रनों से जीता

Posted by :- Ajit Tiwari

कप्तान केएल राहुल के टी20 क्रिकेट में चौथे शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 109 रन ही बना सकी.

10:58 PM (5 वर्ष पहले)

बेंगलुरु का 9वां विकेट गिरा

Posted by :- Ajit Tiwari

मुरुगन अश्विन ने 17वें ओवर में गुगली डालकर नवदीप सैनी को क्लीन बोल्ड कर दिया. सैनी ने 6 रन बनाए और इसी के साथ बेंगलुरु का 9वां विकेट भी गिर गया.

10:53 PM (5 वर्ष पहले)

सुंदर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. सुंदर ने 30 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं.

10:46 PM (5 वर्ष पहले)

उमेश यादव क्लीन बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. रवि बिश्नोई ने ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.

10:44 PM (5 वर्ष पहले)

दुबे 12 पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे को ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. दुबे ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए.

Advertisement
10:18 PM (5 वर्ष पहले)

डिविलियर्स भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने एबी डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस विकेट के साथ ही बेंगलुरु की सारी उम्मीदें पानी-पानी हो गईं. 

10:14 PM (5 वर्ष पहले)

फिंच आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने एरॉन फिंच को 20 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिंच ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए.

8 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और डिविलियर्स मौजूद हैं.

10:05 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर एरॉन फिंच और डिविलियर्स मौजूद हैं.

9:50 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर एरॉन फिंच और डिविलियर्स मौजूद हैं.

9:48 PM (5 वर्ष पहले)

कोहली 1 रन पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

शेल्डन कॉट्रेल ने पारी के तीसरे ही ओवर में बेंगलुरु को बड़ा झटका देते हुए कप्तान कोहली को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

Advertisement
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर विराट कोहली और एरॉन फिंच मौजूद हैं.

पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने जोश फिलिप को भी चलता किया और इस तरह बेंगलुरु की पारी की शुरुआत खराब कर दी.

9:40 PM (5 वर्ष पहले)

पहले ही ओवर में पडिक्कल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और पडिक्कल को 1 रन के निजी स्कोर पर शेल्डन कॉट्रेल ने चलता किया.

9:32 PM (5 वर्ष पहले)

केएल कप्तान नंबर वन

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल में रन बनान के मामले में भी केएल बने कप्तान नंबर वन...

  • केएल राहुल- 132*
  • डेविड वॉर्नर- 126
  • वीरेंद्र सहवाग- 119
  • विराट कोहली- 113
  • विराट कोहली- 109
  • विराट कोहली- 108*
     
9:28 PM (5 वर्ष पहले)

केएल सबसे ऊपर

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के उच्चतम स्कोर...

  • केएल राहुल - 132* (2020)
  • ऋषभ पंत - 128* (2018)
  • मुरली विजय - 127 (2010)
  • वीरेंद्र सहवाग - 122 (2014)
  • पॉल वॉलथेटी - 120* (2011)
9:25 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब के सामने 207 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की धमाकेदार 132 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बना डाले. केएल राहुल ने इस धुंआधार पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए. अब बेंगलुरु के सामने 207 रनों का लक्ष्य है.

Advertisement
9:20 PM (5 वर्ष पहले)

20 ओवर के बाद पंजाब 206/3

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 206  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल 132 रन और करुण नायर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

9:16 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (116 रन) और करुण नायर (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:14 PM (5 वर्ष पहले)

केएल का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

केएल राहुल ने 62 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से धमाकेदार शतक लगाया.

9:11 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (90 रन) और करुण नायर (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

9:05 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (84 रन) और करुण नायर (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
8:56 PM (5 वर्ष पहले)

मैक्सवेल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैक्सवेल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब का स्कोर 128/3.

8:52 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (70 रन) और मैक्सवेल (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:47 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 118  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (62 रन) और मैक्सवेल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:43 PM (5 वर्ष पहले)

पूरन को डिविलियर्स ने लपका

Posted by :- Ajit Tiwari

14वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को दूसरा झटका लगा. शिवम दुबे ने निकोलस पूरन को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. पूरन 18 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

8:39 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 114  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (61 रन) और पूरन (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
8:35 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 100  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (52 रन) और पूरन (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:33 PM (5 वर्ष पहले)

केएल की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

36 गेंदों में कप्तान केएल राहुल ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से धमाकेदार 50 रन पूरे किए.

8:26 PM (5 वर्ष पहले)

100 के करीब पंजाब

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 90  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (47 रन) और पूरन (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:16 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 70  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (36 रन) और पूरन (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:09 PM (5 वर्ष पहले)

मयंक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पंजाब का पहला शिकार किया और मयंक अग्रवाल को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 

7 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 57  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (29 रन) और निकोलस पूरन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
8:03 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की शानदार शुरुआत, 50 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 50  रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (23 रन) और मयंक अग्रवाल (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

7:50 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (19 रन) और मयंक अग्रवाल (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

7:40 PM (5 वर्ष पहले)

दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

दो ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (13 रन) और मयंक अग्रवाल (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

7:32 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की पारी शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बेंगलुरु की तरफ से उमेश यावद ने पहले ओवर की शुरुआत की.
पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है.

7:30 PM (5 वर्ष पहले)

मैच से पहले कोहली की सेना

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
7:13 PM (5 वर्ष पहले)

इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी टीमें

Posted by :- Ajit Tiwari
7:13 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
1. केएल राहुल
2. मयंक अग्रवाल
3. करुण नायर
4. निकोलस पूरन
5. सरफराज खान
6. ग्लेन मैक्सवेल
7. जेम्स नीशाम
8. मुरुगन अश्विन 
9. शेल्डन कॉट्रेल
10. मोहम्मद शमी
11. रवि बिश्नोई

7:07 PM (5 वर्ष पहले)

मैच से पहले स्टेडियम का नजारा

Posted by :- Ajit Tiwari
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

RCB प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
1. एरॉन फिंच
2. देवदत्त पडिक्कल
3. विराट कोहली (कप्तान)
4. एबी डिविलियर्स
5. जोश फिलिप (विकेटकीपर)
6. शिवम दुबे
7. वॉशिंगटन सुंदर
8. उमेश यादव
9. नवदीप सैनी
10. डेल स्टेन
11. युजवेंद्र चहल

7:02 PM (5 वर्ष पहले)

कोहली ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी केएल राहुल की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

Advertisement
6:55 PM (5 वर्ष पहले)

RCB के इन खिलाड़ियों से उम्मीद

Posted by :- Ajit Tiwari

नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने भी कुछ खास नहीं किया था. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल किया था और तीन विकेट लेकर मैच में गेम चेंजर साबित हुए थे. अभी तक ट्रॉफी से दूर आरसीबी बल्लेबाजी में देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच से एक और शानदार ओपनिंग पार्टरनशिप की उम्मीद करेगी. देवदत्त पडीक्कल ने पहले मैच में ही प्रभावित किया था और 42 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. मध्य क्रम में टीम के पास कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स हैं. ऐसे में एक और अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

6:53 PM (5 वर्ष पहले)

क्या है कोहली सेना की समस्या

Posted by :- Ajit Tiwari

कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है. आरसीबी की भी अपनी कुछ समस्याएं हैं, खासकर तेज गेंदबाजी में. साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने विकेट तो लिया था लेकिन 37 साल का यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं था. उमेश यादव ने 48 रन देकर निराश किया था और विकेट भी नहीं ले पाए थे.

6:52 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका

Posted by :- Ajit Tiwari

वेस्टइंडीज के तेज गेंजबाज शेल्टन कॉटरेल मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. नए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा किया था. वह एक बार फिर प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं. टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहा होगा.

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

क्या गेल को मिलेगा मौका?

Posted by :- Ajit Tiwari

पहले मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पंजाब के प्लेंइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. इस मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें लाकर मंयक को तीसरे नंबर पर भेज मध्य क्रम को मजबूत करने की रणनीति अपना सकता है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने पहले मैच में दिखाई थी. शमी ने पहले मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

6:50 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब के मध्य क्रम पर काफी दारोमदार

Posted by :- Ajit Tiwari

आज कोहली की सेना के सामने पंजाब की कोशिश सलामी जोड़ी राहुल और मयंक के ऊपर पड़ने वाले दबाव को कम करने की होगी. किंग्स उम्मीद करेगी कि मध्य क्रम में करुण नायर, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन रन बनाएं.

Advertisement
6:48 PM (5 वर्ष पहले)

कोहली और डिविलियर्स के लिए स्पिन परेशानी

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल 2018 से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 13-13 बार स्पिनर्स की फिरकी के शिकार हुए हैं. आज के मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को रवि बिश्नोई और के गौतम की घातक गेंदबाजी का संभलकर समाना करना होगा. देखना होगा कि आज एबी और कोहली स्पिनर्स को कैसे खेलते हैं.

6:43 PM (5 वर्ष पहले)

टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

Posted by :- Ajit Tiwari

विराट कोहली, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, जोश फिलिप, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरू उदाना, देवदत्त पडीक्कल, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पवन नेगी, उमेश यादव, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जाम्पा.

6:42 PM (5 वर्ष पहले)

टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

Posted by :- Ajit Tiwari

केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.

Advertisement
Advertisement