KXIP vs RCB Live Cricket Score, IPL 2020 #KXIP are topping the charts in the Points Table after Match 6.#Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/T9gcCATZ40
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
No prizes for guessing who is our Man of the Match for Match 6 of #Dream11IPL.@klrahul11 #KXIPvRCB pic.twitter.com/ugxGioQNPV
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
Kings XI Punjab were the better team tonight. We’ll be back stronger. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/KMg8P6yzdj
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2020
कप्तान केएल राहुल के टी20 क्रिकेट में चौथे शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 109 रन ही बना सकी.
मुरुगन अश्विन ने 17वें ओवर में गुगली डालकर नवदीप सैनी को क्लीन बोल्ड कर दिया. सैनी ने 6 रन बनाए और इसी के साथ बेंगलुरु का 9वां विकेट भी गिर गया.
16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. सुंदर ने 30 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं.
14 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. रवि बिश्नोई ने ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे को ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. दुबे ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए.
पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने एबी डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस विकेट के साथ ही बेंगलुरु की सारी उम्मीदें पानी-पानी हो गईं.
ABye 👋👋
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
de Villiers goes inside out but finds Sarfaraz at deep extra cover 🤭😍#RCB - 57/5 (8.2)#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIPvRCB #KXIP
पारी के 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने एरॉन फिंच को 20 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिंच ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए.
8 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और डिविलियर्स मौजूद हैं.
6 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर एरॉन फिंच और डिविलियर्स मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर एरॉन फिंच और डिविलियर्स मौजूद हैं.
शेल्डन कॉट्रेल ने पारी के तीसरे ही ओवर में बेंगलुरु को बड़ा झटका देते हुए कप्तान कोहली को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
2 ओवर के बाद- बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर विराट कोहली और एरॉन फिंच मौजूद हैं.
पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने जोश फिलिप को भी चलता किया और इस तरह बेंगलुरु की पारी की शुरुआत खराब कर दी.
Shami bhai running in from the other end 🔥
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
We smell another wicket. How about you? 🤔#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIPvRCB #KXIP
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और पडिक्कल को 1 रन के निजी स्कोर पर शेल्डन कॉट्रेल ने चलता किया.
Devdutt back in the hut! 🏠
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
Salute Singh strikes on the fourth ball! 🕺🕺#RCB - 2/1 (0.4)#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIPvRCB #KXIP
आईपीएल में रन बनान के मामले में भी केएल बने कप्तान नंबर वन...
आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के उच्चतम स्कोर...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की धमाकेदार 132 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बना डाले. केएल राहुल ने इस धुंआधार पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए. अब बेंगलुरु के सामने 207 रनों का लक्ष्य है.
6️⃣0️⃣ OFF THE LAST 3️⃣
— BEST CRICKET POLLS and NEWS🏏 (@CricketBestPoll) September 24, 2020
KL RAHUL Blistering 💯 off just 62 balls🔥#KXIP finishes with 206/3#KXIPvsRCB #KXIPvRCB #rcbvskxip#RCBvKXIP #IPL2020 #Dream11IPL pic.twitter.com/pv3Ui7BD86
20 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल 132 रन और करुण नायर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
19 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (116 रन) और करुण नायर (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
केएल राहुल ने 62 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से धमाकेदार शतक लगाया.
| ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄|
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
| FIRST #DREAM11IPL 💯 |
|____________|
\ (•◡•) /
\ /
---
| |
KL Rahul, you beaudyyy 🤩#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIPvRCB #KXIP
HO! HO! HO! 😱
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
KL mistimes it again in the air, and Virat Kohli drops him AGAIN 🕺#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIPvRCB #KXIP
18 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (90 रन) और करुण नायर (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (84 रन) और करुण नायर (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैक्सवेल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब का स्कोर 128/3.
15 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (70 रन) और मैक्सवेल (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
14 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (62 रन) और मैक्सवेल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
14वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को दूसरा झटका लगा. शिवम दुबे ने निकोलस पूरन को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. पूरन 18 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Dube with the wicket of Pooran straight up.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
The KL-Pooran partnership comes to an end.
Live - https://t.co/t6xPJ1XJRP #Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/pZR08pwK5u
13 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (61 रन) और पूरन (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
12 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (52 रन) और पूरन (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
36 गेंदों में कप्तान केएल राहुल ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से धमाकेदार 50 रन पूरे किए.
FIFTY!#KXIP Captain @klrahul11 brings up his half-century off 36 deliveries. 17th in IPL.#Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/d0rvOTQLcR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
10 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (47 रन) और पूरन (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (36 रन) और पूरन (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पंजाब का पहला शिकार किया और मयंक अग्रवाल को 26 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
7 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (29 रन) और निकोलस पूरन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Chahal 🙄#KXIP - 57/1 (7)#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRCB pic.twitter.com/zEaF5mVWfB
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
6 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (23 रन) और मयंक अग्रवाल (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
🤜🏻💥🤛🏻#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRCB pic.twitter.com/DRfr2tdi7T
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
4 ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (19 रन) और मयंक अग्रवाल (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
दो ओवर के बाद- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं.
कप्तान केएल राहुल (13 रन) और मयंक अग्रवाल (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बेंगलुरु की तरफ से उमेश यावद ने पहले ओवर की शुरुआत की.
पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है.
In it to win it. 👊🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2020
STRONGER TOGETHER. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/P56xoWKp5d
A look at the Playing XI for #KXIPvRCB #Dream11IPL pic.twitter.com/Gvdf59ZhZk
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
1. केएल राहुल
2. मयंक अग्रवाल
3. करुण नायर
4. निकोलस पूरन
5. सरफराज खान
6. ग्लेन मैक्सवेल
7. जेम्स नीशाम
8. मुरुगन अश्विन
9. शेल्डन कॉट्रेल
10. मोहम्मद शमी
11. रवि बिश्नोई
Home away from 🏡#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRCB pic.twitter.com/8cmRTCSzNs
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
1. एरॉन फिंच
2. देवदत्त पडिक्कल
3. विराट कोहली (कप्तान)
4. एबी डिविलियर्स
5. जोश फिलिप (विकेटकीपर)
6. शिवम दुबे
7. वॉशिंगटन सुंदर
8. उमेश यादव
9. नवदीप सैनी
10. डेल स्टेन
11. युजवेंद्र चहल
Going in with the same winning XI. 💪🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/2vb5j4ATGW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2020
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी केएल राहुल की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने भी कुछ खास नहीं किया था. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल किया था और तीन विकेट लेकर मैच में गेम चेंजर साबित हुए थे. अभी तक ट्रॉफी से दूर आरसीबी बल्लेबाजी में देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच से एक और शानदार ओपनिंग पार्टरनशिप की उम्मीद करेगी. देवदत्त पडीक्कल ने पहले मैच में ही प्रभावित किया था और 42 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. मध्य क्रम में टीम के पास कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स हैं. ऐसे में एक और अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.
कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है. आरसीबी की भी अपनी कुछ समस्याएं हैं, खासकर तेज गेंदबाजी में. साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने विकेट तो लिया था लेकिन 37 साल का यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं था. उमेश यादव ने 48 रन देकर निराश किया था और विकेट भी नहीं ले पाए थे.
वेस्टइंडीज के तेज गेंजबाज शेल्टन कॉटरेल मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. नए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा किया था. वह एक बार फिर प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं. टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहा होगा.
पहले मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पंजाब के प्लेंइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. इस मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें लाकर मंयक को तीसरे नंबर पर भेज मध्य क्रम को मजबूत करने की रणनीति अपना सकता है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने पहले मैच में दिखाई थी. शमी ने पहले मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
आज कोहली की सेना के सामने पंजाब की कोशिश सलामी जोड़ी राहुल और मयंक के ऊपर पड़ने वाले दबाव को कम करने की होगी. किंग्स उम्मीद करेगी कि मध्य क्रम में करुण नायर, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन रन बनाएं.
आईपीएल 2018 से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 13-13 बार स्पिनर्स की फिरकी के शिकार हुए हैं. आज के मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को रवि बिश्नोई और के गौतम की घातक गेंदबाजी का संभलकर समाना करना होगा. देखना होगा कि आज एबी और कोहली स्पिनर्स को कैसे खेलते हैं.
विराट कोहली, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, जोश फिलिप, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरू उदाना, देवदत्त पडीक्कल, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पवन नेगी, उमेश यादव, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जाम्पा.
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.