scorecardresearch
 

जिस खिलाड़ी ने पुर्तगाल को किया बाहर, उसे रोनाल्डो ने दिया सहारा

जिस एडिनसन कवानी ने रोनाल्डो की टीम को जख्म दिया, उसी कवानी के चोटिल होने पर रोनाल्डो ने उन्हें अपना कंधा दिया और उन्हें मैदान से बाहर लेकर आए.

Advertisement
X
कवानी को कंधे पर ले जाते रोनाल्डो
कवानी को कंधे पर ले जाते रोनाल्डो

स्ट्राइकर एडिनसन कवानी के दो गोल से उरूग्वे ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ते हुए फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. लेकिन पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैदान पर अपनी खेल भावना का ऐसा नमूना पेश किया, जिससे पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई.

दरअसल, जिस एडिनसन कवानी ने रोनाल्डो की टीम को जख्म दिया, उसी कवानी के चोटिल होने पर रोनाल्डो ने उन्हें अपना कंधा दिया और उन्हें मैदान से बाहर लेकर आए.

कवानी ने 62वें मिनट में उरूग्वे की ओर से विजयी गोल दागा था. इससे पहले कवानी ने सातवें मिनट में ही उरूग्वे को बढ़त दिला दी थी.

पुर्तगाल की टीम भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, लेकिन रोनाल्डो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह क्यों इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं.

Advertisement

हुआ यूं कि एडिनसन कवानी को मैच के दौरान हैम्स्ट्रिंग इंजुरी हो गई. जिन वजह से उनमें इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि वह ठीक से चल पाएं और मैदान से बाहर जा सकें. तब उन्हें रोनाल्डो का सहारा मिला और रोनाल्डो ने हार के गम को पीछे छोड़ते हुए कवानी को अपना कंधा दिया और उन्हें मैदान से बाहर लेकर आए.

रोनाल्डो की इस खेल भावना को देखकर पूरा स्टेडियम भावविभोर हो उठा. दर्शक दीर्घा में बैठे लोग जोर-जोर से रोनाल्डो-रोनाल्डो चिल्लाने रहे थे. कवानी को अपने कंधे के सहारे रोनाल्डो जब मैदान से लेकर बाहर आ रहे थे तो यह खूबसूरत लम्हा सोशल मीडिया पर छा गया और सभी लोग रोनाल्डो के दीवाने हो गए हैं.

इस जीत के साथ उरूग्वे ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना शुक्रवार को फ्रांस से होगा. वहीं कवानी को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में फ्रांस के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए फिट हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement