भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है. शनिवार शाम ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी. हाल ही में विराट कोहली साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलकर भारत लौटे थे. इस सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है. विराट ने अपने ट्वीट में धोनी का भी जिक्र किया है. देखें वीडियो.
Indian cricket team player Virat Kohli has announced to step down from Test captaincy. He gave this information through a tweet on Saturday evening. He also mentioned Dhoni in his tweet. Watch Video to know more.