टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए पंजाब के मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाला टेस्ट मैच खास है. ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक खास पल है, क्योंकि मौजूदा वक्त के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. विराट कोहली के इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है, लेकिन खुद विराट कोहली भी इस मैच में इतिहास रच सकते हैं.