scorecardresearch
 
Advertisement

South Africa vs India 1st ODI: साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले ही वन-डे में भारत की हार करारी, क्यों ब‍िखर गई पारी?

South Africa vs India 1st ODI: साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले ही वन-डे में भारत की हार करारी, क्यों ब‍िखर गई पारी?

किक्रेट आजतक के इस वीडियो में हम बात करेंगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे मैच के बारे में. आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ‌ पार्ल में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार मिली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ‌ पहले वनडे मैच में ही भारत को शिकस्त हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के सामने 297 रनों के लक्ष्य रखा गया था, जिसमें वो 8 विकेट खोकर सिर्फ 265 रन ही बना पाए. हालांकि भारत की ओर से शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) और शार्दुल ठाकुर (50 नाबाद) ने आखिर में अर्धशतक जड़े, लेकिन फिर भी वो कामयाब नहीं हुए. साउथ अफ्रीका 3 मैचों की सीरीज में भारत को 31 रनों से हरा कर 1-0 से आगे निकल गई है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement