Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. भारत की बॉलिंग और बैटिंग दोनों ने ही साथ नहीं दिया. टीम इंडिया की इस हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने अपनी राय रखी है.
सलमान बट्ट का कहना है कि टीम इंडिया वनडे में इस वक्त रोहित शर्मा को मिस कर रही है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि रोहित शर्मा के ना होने की वजह से भारतीय टीम का मनोबल गिरा हुआ है.
सलमान बट्ट बोले कि रोहित और कोहली वर्ल्ड क्लास लीडर हैं, ऐसे में टीम इंडिया इस वक्त एनर्जी को मिस कर रही है. लेकिन क्या हुआ अगर भारत सीरीज़ हार जाए, ऐसा आखिरी बार कब हुआ था कि टीम इंडिया अपने किसी दौरे पर दोनों फॉर्मेट में हारी हो.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के व्हाइट बॉल के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चोटिल हैं. इसी वजह से वह अफ्रीकी दौरे का हिस्सा नहीं बन सके. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.
अभी तक बुरा ही गुजरा है दौरा
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 297 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ था. भारत की ओर से विराट कोहली, शिखर धवन ही अर्धशतक बना पाए थे.
भारत के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा अभी तक बढ़िया नहीं गया है, टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवा दिया है. जबकि वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भी हार मिली है, टीम इंडिया को दौरा सही मोड़ पर खत्म करने के लिए आखिरी दो मैच जीतने होंगे.