बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल-10 का आगाज हो जाएगा. गेंद और बल्ले का ये फटाफट फॉर्मेट क्रिकेट की सबसे रोमांचक लीग मानी जाती है. 47 दिनों के इस टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होंगे. इस दैरान कई ऐसी चीजें होंगी, जिन्हें आप पहली बार देखेंगे. 'आज तक' ने भी इस खास टूर्नामेंट की कवरेज की खास तैयारी कर रखी है. हम आपको रोजाना हर मैच का विश्लेषण दिखाएंगे. जिसमें भारतीय क्रिकेट के दो-दो सफल कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत क्रिकेट के कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. इस कवरेज में आईपीएल के प्रशंसक और खेलप्रेमी भी हमारे साथ विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.