महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अमनजोत कौर जैसी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मिली इस कामयाबी की गूंज पूरे देश में सुनाई दी और फैंस ने दीपावली की तरह आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की.