भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल के समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक गंवाकर 17 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम की पहली पारी 223 रन पर सिमट गई थी. इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी भारत से 206 रन पीछे है. भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) कुछ खास नहीं कर सके. पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की.