नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हरा दिया है. लेकिन इन सबके बीच रवींद्र जडेजा के लिए अछ्छी खबर नहीं है. रविंद्र जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना हुआ है. जडेजा ने मैच के दौरान बिना अंपायर से पूछे हाथ में मरहम जैसा कुछ लगाया था. इसी वजह से उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है.
Team India defeated Australia by innings in the Nagpur Test. But amidst all this, there is no good news for Ravindra Jadeja. Ravindra Jadeja has been fined 25% of the match fee. Know why.