भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को पारी और 150 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली घरेलू जीत है. भारत ने पहली पारी में 448 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम दोनों पारियों में कुल मिलाकर एक दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई. रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में 104 रन बनाए और गेंदबाजी में चार विकेट झटके. ध्रुव जुरेल ने 125 और केएल राहुल ने 100 रन बनाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए.