इस बार विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में लग रही है. कल अपने पांचवे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने अपनी पांचवी जीत दर्ज की. इसी के साथ विश्वकप के प्वाइंट टेबल में भारत टॉप पॉजिशन पर सारे मैच जीतकर काबिज है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है जिसने 5 से 4 मैच जीते हैं. कल की हार के बाद न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल की सीट भी लगभग पक्की कर ली है.