scorecardresearch
 
Advertisement

India-England के बीच पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

India-England के बीच पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

भारत व इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले फाइनल टेस्ट मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. यह सीरीज का आखिरी मुकाबला था. बता दें कि टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज यानि शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना था. लेकिन, कोरोना की वजह से सीरीज को बीच में हीं रोकना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार- भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच खेले जाने को लेकर चिंता जाहिर की थी. चौथे टेस्टे के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और तीन स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे. देखें वीडियो.

The fifth test between England and India at Old Trafford has been called off due to the Covid-19 scare. The final test match of series has been called off. Indian players wrote a letter to BCCI expressing concern overplaying the test match. The development came after a meeting between BCCI and the ECB. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement