Actor और Model Milind Soman लोगों के Fitness Icon माने जाते हैं. 55 की Age में Milind Soman की Energy आज की Young Generation को कड़ी टक्कर देती है. Milind Soman रोज़ाना अपने Instagram Account पर Diet और Workout Tips देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने CT Scan कराते हुए अपनी एक Photo Share की लेकिन इसे लेकर वह जमकर Troll हो गए. CT Scan का नाम सुनकर एक बार को कोई भी घबरा जाएगा लेकिन मिलिंद ने इसे अपने रेगुलर चेकअप के लिए करवाया था. उन्होंने मशीन के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ ही लिखा- 'CT Scan करवाया बेंगलुरू में. ब्लॉकेज आदि की जांच करवाई. सब नॉर्मल है.' देखिए ये वीडियो.